Young Man Dies in Collision with Pickup Truck in Shaktifarm सड़क हादसे में दिनेशपुर के युवक की मौत, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsYoung Man Dies in Collision with Pickup Truck in Shaktifarm

सड़क हादसे में दिनेशपुर के युवक की मौत

शक्तिफार्म में एक पिकअप वाहन की टक्कर से 22 वर्षीय विप्लव दास की मौत हो गई। वह स्कूटी से जा रहा था जब विपरीत दिशा से आई पिकअप ने टक्कर मारी। गंभीर घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 11 Dec 2024 06:11 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में दिनेशपुर के युवक की मौत

शक्तिफार्म, संवाददाता। पिकअप वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई। टक्कर के बाद अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। बुधवार को दिनेशपुर के उदयनगर गांव निवासी 22 वर्षीय विप्लव दास पुत्र इन्द्रजीत दास स्कूटी से शक्तिफार्म आ रहा था। यहां से करीब तीन किमी. दूर किच्छा मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन ने स्कूटी में जोर की टक्कर मार दी। इससे स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और विप्लव सड़क पर आ गिरा। पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस से गंभीर घायल विप्लव को सितारगंज के उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर दिनेशपुर से परिजन व रिश्तेदार सितारगंज अस्पताल पहुंचे। विप्लव अविवाहित था। जवान बेटे की मौत से परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।