भाजपाइयों ने पहलगाम आतंकी घटना को बताया दुखद
श्रीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 26 हिंदू परिवारों की हत्या के खिलाफ बैठक की और आतंकवादियों की कड़ी निंदा की। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का आरोप लगाया और विश्वास जताया कि नरेंद्र...

जम्मू कश्मीर में निर्दोष मारे गए 26 हिंदू परिवारों के प्रति श्रीनगर मंडल के भाजपाइयों ने बुधवार को श्रीनगर मंडल कार्यालय में बैठक कर आतंकवादियों के कुकृत्य पर कड़ी निंदा जताई है।भाजपाइयों ने कहा कि इस घटना के पीछे पाकिस्तान के द्वारा पनपाए जा रहे आतंकवादियों का हाथ है। संपूर्ण भारतवासियों को विश्वास है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी आतंकवादियों को इसका जवाब शीघ्र ही देगी। इस दौरान सभी लोगों ने मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत के बूथ अध्यक्ष , भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ,नगर मंडल के अंतर्गत रहने वाले ज्येष्ठ श्रेष्ट कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ,श्रीनगर नगर निगम के पार्षद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।