सत्यापन नहीं कराने पर पांच मकान मालिकों का चालान
चारधाम यात्रा 2025 को सुरक्षित बनाने के लिए श्रीनगर कोतवाली पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस और आईटीबीपी के जवान लगातार संदिग्धों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर रहे हैं। चेकिंग अभियान के दौरान 177...

चारधाम यात्रा को देखते हुए श्रीनगर कोतवाली पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस प्रशासन लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही सत्यापन की कार्यवाही में जुटी हुई है। कोतवाली श्रीनगर प्रभारी जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि चारधाम यात्रा-2025 को सुरक्षित बनाने व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन और आईटीबीपी के जवानों द्वारा लगातार सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्धों और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। बताया कि चेकिंग और सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीम ने कुल 177 किरायेदारों, मजदूरों, रेडी, ठेली वालों का भौतिक सत्यापन किया। अभियान के दौरान 5 मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नहीं कराने पर 10-10 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही कर न्यायालय को प्रेषित किया गया।
बताया कि चारधाम यात्रा ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस और अर्द्वसैनिक बलों द्वारा चारधाम यात्रा को सकुशल व सुरक्षित संपन्न कराने के लिए लगातार दिन-रात चेकिंग करने के साथ ही यातायात नियमों का पालन करवाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।