Students learn ways to protect themselves from cyber crime class on crimes against women also held in schools साइबर क्राइम से बचाव के तरीके स्कूलों में सीखेंगे छात्र, महिला अपराध की भी होगी क्लास, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Students learn ways to protect themselves from cyber crime class on crimes against women also held in schools

साइबर क्राइम से बचाव के तरीके स्कूलों में सीखेंगे छात्र, महिला अपराध की भी होगी क्लास

थाना-चौकी के पुलिसकर्मी स्कूल में जाकर साइबर अपराधियों के तरीके, डिजिटल अरेस्ट व उनसे बचने के उपाय बताएंगे। साथ ही अनजान कॉल, लिंक या वेबसाइट खोलने के बाद उससे पैदा होने वाली मुसीबतों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हल्द्वानी। संतोष जोशीWed, 14 May 2025 08:29 AM
share Share
Follow Us on
साइबर क्राइम से बचाव के तरीके स्कूलों में सीखेंगे छात्र, महिला अपराध की भी होगी क्लास

साइबर अपराध बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ रहे हैं। आए दिन लोग साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर, मेहनत से कमाई अपनी जमा पूंजी गंवा दे रहे हैं। ऐसे में आने वाली पीढ़ी को साइबर अपराधों को लेकर जागरूक करने के लिए उत्तराखंड पुलिस कुमाऊं मंडल में एक पहल करने जा रही है।

इसके तहत स्कूलों में एक पीरियड के दौरान पुलिस साइबर अपराध व उससे बचाव के बारे में पढ़ाएगी। आईजी कुमाऊं रेंज रिद्धिम अग्रवाल की पहल पर पुलिस, साइबर अपराध से लड़ने के लिए यह कदम उठा रही है। प्राइवेट स्कूल हो या सरकारी, हफ्ते में एक दिन एक पीरियड साइबर अपराध को लेकर होगा।

इसमें संबंधित थाना-चौकी के पुलिसकर्मी स्कूल में जाकर साइबर अपराधियों के तरीके, डिजिटल अरेस्ट व उनसे बचने के उपाय बताएंगे। साथ ही अनजान कॉल, लिंक या वेबसाइट खोलने के बाद उससे पैदा होने वाली मुसीबतों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

साथ ही साइबर ठगी जैसी घटना होने के बाद हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कैसे की जाती है, इसका प्रशिक्षण भी स्कूलों में बच्चों को दिया जाएगा, ताकि आने वाले समय में चुनौतियों से वे इससे निपटना सीखें।

महिला अपराध को लेकर लगती है पाठशाला

महिला अपराध जैसे घरेलू हिंसा, छेड़खानी, गुड एवं बैड टच को लेकर स्कूलों में पुलिस अक्सर ही पाठशालाएं लगाती है। इसमें छात्राओं को महिला अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है। अब साइबर अपराध का एक पीरियड पढ़ाया जाएगा। इसके लिए कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को आईजी कुमाऊं ने निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।