चारधाम यात्रा की सड़कों को किया जा रहा ठीक
जनपद के डीएम मयूर दीक्षित ने चारधाम यात्रा की तैयारियों के तहत सड़कों का पैचवर्क करने के निर्देश दिए हैं। सभी सड़कों को गढ्ढामुक्त करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न...
जनपद के डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि चारधाम यात्रा की तैयारियों जनपद के भीतर तेजी से की जा रही है। जिसके तहत जनपद क्षेत्रान्तर्गत की सड़कों पर पैचवर्क के कार्य किये जा रहे हैं। पैच वर्क के कार्यों के लिए डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं, कि यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी सड़कों को गढ्ढामुक्त हरहाल में कर दिया जाय। इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग, नरेंद्रनगर के तत्वाधान में नीरगड्डू मोटर मार्ग पर पैचवर्क के कार्य तेजी से किये जा रहे हैं। जबकि अन्य चारधाम की सड़कों भी ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि चारधाम यात्रा में सड़कों के कारण यात्रियों व पर्यटकों को परेशानी का सामना नहीं करने दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।