Protests Continue Against Shifting Tehsil to Petab Hospital by Locals and Congress in Tehri तहसील को पेटब एपीएचसी में शिफ्ट करने का विरोध, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsProtests Continue Against Shifting Tehsil to Petab Hospital by Locals and Congress in Tehri

तहसील को पेटब एपीएचसी में शिफ्ट करने का विरोध

कोश्यार से जाखणीधार तहसील को पेटब एपीएचसी में शिफ्ट करने के खिलाफ ग्रामीणों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी विधायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिना आधार के तहसील को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 8 April 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
तहसील को पेटब एपीएचसी में शिफ्ट करने का विरोध

कोश्यार से जाखणीधार तहसील को पेटब एपीएचसी (अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में शिफ्ट करने के विरोध में ग्रामीणों का धरना पेटब में चौथे दिन भी जारी रहा। कांग्रेसी भी ग्रामीणों के पक्ष में धरने पर बैठे और भाजपा के टिहरी विधायक किशोर पर तुगलकी फरमान जारी करने का आरोप लगाया। कांग्रेसियों ने कहा कि दस साल में भाजपा की डबल इंजन की सरकार पेटब से कोश्यार तक डेढ़ किलोमीटर सड़क नहीं बना पाई और इससे बचने के लिए तहसील को अस्तपाल भवन में शिफ्ट कर अव्यवस्था कायम की जा रही है। ग्रामीणों और कांग्रेसियों ने विधायक के तहसील शिफ्ट करने के फरमान को गलत बताया। ग्रामीणों की मांग है कि भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक अपने बयान को वापस ले और अस्पताल को अस्पताल रहने दें। कांग्रेसियों ने कहा कि विधायक को ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करना चाहिए था। इस बात का ग्रामीणों में भारी रोष है। इसके लिए विधायक को बिना देरी के माफी मांगनी चाहिए। ग्रामीणों को कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट, बालकृष्ण रतूड़ी ने समर्थ दिया। धरना स्थल से कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा और शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि सरकार को अपने बयान को तत्काल वापस लेना चाहिए। जब 21वर्षों से तहसील सुचारु रूप से चल रही है, तो उसे अस्पताल परिसर में शिफ्ट करने की जरूरत क्यों पड़ रही है। सरकार को चाहिए था कि पेटब-कोशियार-अखोड़ीसैंण मार्ग का चौड़ीकरण, सुधारीकरण और डामरीकरण किया जाए, जिससे तहसील मार्ग की सुगमता बढ़ेगी। साथ ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेटब को सीएचसी में अपग्रेड किया जाना चाहिए। धरने पर बैठने वालों में ग्राम प्रशासक पेटब सावित्री देवी, किशोर लाल पूर्व प्रधान, मस्तराम पेटवाल, मंगलानंद पेटवाल, गुणानन्द, महावीर प्रसाद, अजय पेटवाल, रमेश पेटवाल, संजय पेटवाल, सुषमा, अमृता देवी, बीना देवी, कस्तूरी लाल शिवी देवी, दिनेश प्रसाद, रीना देवी, पारस, जयदेव, राजेंद्र प्रसाद, कृपाराम, बृजादेवी, सुशीला देवी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।