कार-ट्रक की टक्कर में दंपति घायल
देवप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर साकनीधार में ट्रक-कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार दंपति घायल हो हुये हैं। जिन्हें सीएच

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर साकनीधार में ट्रक-कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार दंपति घायल हो हुये हैं। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि वाहनों की टक्कर की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची है। बछेलीखाल चौकी प्रभारी दीपक लिंगवाल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की है। यहां श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रहे ट्रक की हरियाणा से केदारनाथ यात्रा पर निकली कार से साकनीधार के पास आपस में टक्कर हो गयी थी। हादसे में कार सवार आदित्य कपूर पुत्र राजकुमार, निवासी फरीदाबाद हरियाणा व उनकी पत्नी निशा कपूर घायल हो गए।
बछेलीखाल पुलिस ने घायलों को सीएचसी बागी में भर्ती कराया है। जहां दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। ट्रक चालक करीम खान निवासी देहरादून से भी पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।