Contract Worker Electrocuted While Repairing Power Line in Devdhung Village पुरोला में लाइनमैंन की करंट लगने से मौत, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsContract Worker Electrocuted While Repairing Power Line in Devdhung Village

पुरोला में लाइनमैंन की करंट लगने से मौत

पुरोला ब्लॉक के देवढुंग गांव में विद्युत लाइन की मरम्मत के दौरान एक संविदा कर्मी धनवीर सिंह नेगी की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने विभागीय लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मृतक परिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 18 April 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
पुरोला में लाइनमैंन की करंट लगने से मौत

पुरोला ब्लॉक के देवढुंग गांव के निकट विद्युत लाइन में मरम्मत कार्य कर रहे ऊर्जा निगम के एक संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने उसे पुरोला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर सांय 7:30 बजे गुंदियाटगांव रोड में देवढुंग के पास स्थित ट्रांसफार्मर पर तकनीकी खराबी आ गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विभाग को दी। जिसके बाद हुडोली गांव निवासी लाइन मैन धनवीर सिंह नेगी उम्र 34 वर्ष मौके पर पहुंचा। गुंदियाटगांव रोड में देवढुंग के पास स्थित ट्रांसफार्मर पर लाइन ठीक करने लगा, जहां करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया और बेहोश हो गया। आसपास लोगों ने उसे अस्पताल पंहुचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि विभागीय लापरवाही के चलते यह घटना हुई है। ग्रामीणों ने विभाग से मृतक परिवार की सहायता करने व मृतक परिवार को उनके स्थान पर रोजगार देने की मांग की। मामले में सहायक अभियंता विद्युत मीनाक्षी चौहान ने बताया कि देवढुंग गांव के पास विद्युत वितरण की बजार और गुंदियाट की गांव लाइन जुड़ती है जहां पर सट डाउन लेने के बाद गुरुवार सांय लाइन पर लाइनमैन धनवीर सिंह नेगी फाल्ट रिपेयरिंग कर रहा था कि अचानक करंट लीक होने से यह घटना घट गई। उप जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है विभाग से परिजनों की हर सम्भव मदद की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।