Hanuman Jayanti Celebrated with Grand Procession and Rituals in District उत्तरकाशी में व्यापारियों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsHanuman Jayanti Celebrated with Grand Procession and Rituals in District

उत्तरकाशी में व्यापारियों ने पढ़ी हनुमान चालीसा

जिले में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हनुमान मंदिर से नए झंडे लगाए गए और भव्य ध्वज शोभा यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और गायत्री यज्ञ का आयोजन किया। शोभा...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSat, 12 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
उत्तरकाशी में व्यापारियों ने पढ़ी हनुमान चालीसा

जिले में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाई गया। जिला मुख्यालय पर हनुमान मंदिर से पुराने झंडे हटाकर नए झंडे लगाए गए। इसके बाद भव्य ध्वज शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान पूरी काशी नगरी बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठी। वहीं हनुमान चौक पर स्थानीय व्यापारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर गायत्री यज्ञ एवं शंख ध्वनि प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। शनिवार को हनुमान जयंती पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जिला मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर में एकत्रित हुए। जहां से ध्वज शोभा यात्रा निकाली गई। जो मुख्य बजार से होते हुए पौराणिक मणिकर्णिका घाट पहुंची। जहां पर ध्वज को गंगा स्नान कराकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए ध्वज शोभा यात्रा पुन: हनुमान मंदिर पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने हनुमान ध्वजा में श्रीफल बांध कर सुफल की कामना की। वहीं इस दौरान नगर के मुख्य चौराहे हनमुमान चौक पर स्थानीय व्यापारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ताओं ने 20 लम्बा ध्वज लगाया।

इस मौके पर हनुमान मंदिर के रावल शिव प्रसाद भट्ट, अजय पुरी, हरि सिंह राणा, नत्थी सिंह रावत, अतुल भट्ट, मोहन तलवाड़, सुरेश सेमवाल, गणेश महराज, बुद्धि प्रसाद नौटियाल, अजय प्रकाश बड़ोला, प्रेम सिंह पंवार,विजय प्रकाश भट्ट, गिरधारी चंदोक, विरेन्द्र बत्रा, गिरीश रेखी,सहित मंदिर विहिप व बजरंग दल के सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।