जौनसार बावर के खत दसऊ में बिस्सू पर्व का आगज, लोगों में दिखा उत्साह
जौनसार बावर में बिस्सू पर्व का आगाज शनिवार से हुआ। पहले दिन फुलियात मनाई गई, जिसमें ग्रामीण बुरांश के फूल अर्पित कर नृत्य करते हैं। चालदा महासू मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और सुख-समृद्धि...

जौनसार बावर में खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक माने जाने वाले बिस्सू पर्व का आगाज शनिवार से हो गया है। इस पर्व का जौनसार में खास महत्व है। पर्व के पहले दिन फुलियात मनाई जाती है, जिसमें लोग अपने ईष्ट देवता को बुरांश के फूल अर्पित करते हैं। छत्रधारी चालदा महासू मंदिर दसऊ में भी बिस्सू पर फूलियात पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। ग्रामीणों ने फूल महासू देवता को अर्पित किए। वहीं, लोकगीतों पर ग्रामीण जमकर नाचे। जौनसार बावर के आराध्य देव छत्रधारी चालदा महासू महाराज इन दिनों जौनसार के खत पशगांव के दसऊ गांव में प्रवास पर हैं। खत दसऊ पशगांव में फुलियात पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वैसे तो पूरे जौनसार बावर में रविवार से फूलियात पर्व मनाया जाएगा। मान्यता है कि जिस खत में छत्रधारी चालदा महासू देवता प्रवास पर रहते हैं उस खत के गांवों के लोग फूलियात पर्व को एक दिन पहले मनाते हैं।
सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का देव दर्शन करने के लिए तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेककर सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान पशगांव (दसऊ) खत के 14 गांवों के ग्रामीण हाथों में बुरांश के फूलों के गुच्छे, मालाएं लेकर गाजे बाजे के साथ नृत्य करते हुए छत्रधारी चालदा महासू महाराज मंदिर दसऊ पहुंचे। मंदिर में पुष्प चढ़ाकर देव दर्शन कर खुशहाली की कमाना की। मंदिर प्रांगण में पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने चालदा महासू महाराज के जयकारे लगाए जिससे पूरा क्षेत्र से गुंजायमान हो हो उठा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।