नहर में करंट दौड़ने से टला बड़ा हादसा
- कैनाल रोड पर एक शिक्षण संस्थान के सामने सिंचाई नहर का मामला सामने सिंचाई नहर का मामला - एक व्यक्ति ने पुलिस से की शिकायत,ऊर्जा निगम पर कार्रवाई की

कैनाल रोड सिचाईं नहर में करंट दौड़ने से एक डॉगी की मौत हो गई। जब उसके मालिक ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की तो उन्हें भी करंट लगा। जिसके बाद नहर के पानी में करंट की बात सामने आई। जहां पर यह मामला हुआ वहां एक शिक्षण संस्थान भी है। साथ ही वहां पर घराट पर बच्चे भी नहाते रहते हैं। जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। दुर्गा मंदिर डाकपत्थर रोड निवासी एक व्यक्ति ने इसकी पुलिस से शिकायत कर ऊर्जा निगम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, दुर्गा विहार डाकपत्थर रोड निवासी उमेश गुप्ता का डॉगी 14 अप्रैल की शाम से गायब था। दो दिन से वह उसकी खोजबीन कर रहे थे। बुधवार को वह उसे ढूंढ़ते हुए कैनाल रोड पर एक शिक्षण संस्थान के ठीक सामने पहुंचे। जहां नहर में वह मृत मिला। जब उन्होंने नहर से उसको बाहर खींचा तो उन्हें भी करंट लगा। जिससे बाद वहां नहर में करंट होने का पता चला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ऊर्जा निगम से शिकायत की। उधर, उमेश कुमार ने इस संबंध में चौकी बाजार में शिकायत दर्ज कर लापरवाही के लिए ऊर्जा निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उधर, ईई ऊर्जा निगम अमित सक्सेना ने बताया कि उन्हें शिकायत नहीं मिली है। अगर ऐसा कुछ है तो नहर किनारे लाइन को चेक किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।