Lawyer Assaulted Over Money Dispute Former Bar Association Secretary s Tooth Broken बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव के साथ मारपीट, तोड़ा दांत, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsLawyer Assaulted Over Money Dispute Former Bar Association Secretary s Tooth Broken

बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव के साथ मारपीट, तोड़ा दांत

- मारपीट करने वाला लॉ द्वितीय वर्ष का बताया जा रहा है छात्र, अधिवक्ता

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 11 April 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव के साथ मारपीट, तोड़ा दांत

पैसे के लेन-देन के लिए हुए विवाद को निपटाने की कोशिश करना बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव को मंहगा पड़ गया। खुद को अधिवक्ता बताने वाले एक व्यक्ति और उसकी पत्नी ने पूर्व सचिव के चैंबर में घुसकर उनकी पिटाई कर दी। मारपीट में सचिव का दांत भी टूट गया। आरोप है कि दोनों ने चैंबर में रखी फाइलों को भी इधर-उधर फेंक दिया। मारपीट की सूचना मिलते ही साथी वकील वहां पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो गए। पूर्व सचिव की तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि संजय कुमार गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता निवासी कांता कुंज एटनबाग हर्बटपुर ने तहरीर दी है। बताया कि वह बार एसोसिएशन विकासनगर के पूर्व सचिव हैं। लगभग चार दिन पूर्व सचिन डोगरा जो कि तहसील विकासनगर में कुछ समय से अधिवक्ता के रूप में काम करता हुआ दिखाई देता है। उसका ससुर प्रेम सिंह व साला अरुण व दीपक तोमर ने उनसे शिकायत की थी कि सचिन डोगरा ने दाखिल खारिज के लिए 350000 रुपये नगद ले लिए। वाद में उनका विपक्षीगणों से राजीनामा हो गया है। वह वाद समाप्त करना चाहते हैं, लेकिन सचिन डोगरा वाद समाप्त करने के लिए उनसे 500000 रुपये की मांग कर रहा है। पैसे नहीं देने पर उसके साथ गाली-गलौज कर रहा है। बताया कि वह वर्तमान में बार एसोसियशन विकासनगर द्वारा बनाई गई अनुशासन समिति का अध्यक्ष भी है। इसलिए उन्होंने सचिन डोगरा को बुलाकर समझा-बुझाकर उक्त मामले को निपटाने के लिए कहा था। बताया कि शुक्रवार को लगभग 12 बजे वह अपने तहसील स्थित चैम्बर में बैठा था। उसी समय सचिन डोगरा व उसकी पत्नी शिवानी उनके चैम्बर में घुस आए। सचिन की पत्नी शिवानी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद सचिन ने भी उनके साथ मारपीट की। जान से मारने की धमकी देते हुए आफिस में रखी फाइलें भी इधर उधर फेंक दी। बताया कि मारपीट में दोनों ने उनका दांत तोड़ दिया। झगड़े के शोर गुल को सुनकर आसपास के वकील एकत्रित हो गए। लेकिन दोनों मौका पाकर वहां से भाग गए। बताया कि मारपीट में उनके चेहरे पर भी चोटें आई है। कोतवाल ने बताया कि शिकायत के बाद दोनों पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।