आशा कार्यकर्ताओं को मातृ एवं शिशु कल्याण की जानकारी दी
मानथात के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज आशा कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, पोषण, और किशोर स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जानकारी दी गई।...
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानथात में आज आशा कार्यकर्ताओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों एवं पहलुओं पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, पोषण और किशोर स्वास्थ्य जैसे विषयों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक डॉ. एमआर भट्ट ने बताया कि प्रशिक्षण के तहत टीकाकरण और इम्युनाइजेशन शेड्यूल, अत्यधिक कम वजन के नवजातों की देखभाल, यूरिन प्रेग्नेंसी टेस्ट, अल्ट्रासाउंड परीक्षण, गर्भधारण की उपयुक्त उम्र और उम्रदराज महिलाओं में होने वाली क्रोमोसोमल असमान्यताओं के बारे में बताया गया। इसके साथ ही स्तनपान ओर उसके लाभ, एंटी नेटल केयर, पोस्ट नेटल केयर, प्रसवोत्तर रक्तस्राव की पहचान एवं प्रबंधन, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान समेत संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की जानकारी भी दी गई। इस दौरान रीना रानी, गुरप्रीत कौर, किरण ठाकुर, किरण आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।