जमानत पर रिहा आरोपी स्मैक के साथ गिरफ्तार
विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। विकासनगर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 10.50 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनड

विकासनगर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 10.50 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी कुछ दिन पहले पशु क्रूरता अधिनियम के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। वर्तमान में वह जमानत पर था। बाजार चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि उत्तराखंड को ड्रग फ्री अभियान के तहत लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताया कि इसी क्रम में मंगलवार रात को वह अपने हमराह के साथ चेकिंग पर थे।
जैसे ही वह गश्त करते हुए पुल नंबर दो भीमावाला के पास पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर सकपका गया और झाड़ियों की तरफ जाने लगा। इसी दौरान उसने अपनी जेब से एक पन्नी सड़क पर फेंक दी। शक होने पर आरोपी को पकड़ लिया गया और फेंकी गई पन्नी के बारे में पूछा तो वह उसे पेट दर्द की दवा बताने लगा। जब पन्नी को खोलकर देखा तो उसमें 10.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी की पहचान जीशान पुत्र जमशेद निवासी मार्टंडेल पहाडी गली विकासनगर के रूप में हुई। चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपी को कुछ दिन पहले ही पशु क्रूरता अधिनियम में गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में वह जमानत पर चल रहा था। आरोपी ने बताया कि स्मैक कुंजा से दिलशाद नाम के व्यक्ति से लाया था। इसे वह नशे के आदी लोगों को बेचने के लिए लाया था। बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।