गुरुवार की रात जब लोग अपने घरों में चैन की नींद लेने की तैयारी कर रहे थे, तभी आसमान से कहर टूट पड़ा। आंधी, तूफान और वज्रपात ने मिलकर वो तबाही मचाई जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। इस तबाही का मंजर बिहार ने खूब झेला...तूफान और बेतहाशा बारिश ने बिहार की तस्वीर एक रात में ही बदलकर रख दी..