रुदायन स्टेशन पर घोर लापरवाही बड़ा हादसा होने से बचा
Farrukhabad-kannauj News - सिवारा के रेलवे स्टेशन रुदायन पर कासगंज से कानपुर अनवरगंज जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई। प्लेटफार्म नंबर दो पर आने वाली ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक के ट्रैक पर आ गई। गनीमत रही...
सिवारा। रेलवे स्टेशन रुदायन पर गाड़ी संख्या 15040 कासगंज से कानपुर अनवरगंज को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से एक बड़ा हादसा होने से उस समय बाल-बाल बच गया। जब स्टेशन पर जिम्मेदारों कि घोर लापरवाही के चलते प्लेटफार्म नंबर दो लूप लाइन पर आने वाली ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक के ही ट्रैक पर आने लगी। गनीमत रही कि इस ट्रैक पर काम चल रहा था। वर्करों द्वारा लगाई गई लाल झंडी के कपड़े को देखकर ट्रेन के चालक ने लाल झंडे से चंद मीटर की दूरी पर गाड़ी रोक दी। वहीं ट्रेन के आने से कुछ ही मिनट पहले लाउडस्पीकर इलाउंसमेंट भी किया गया था कि कासगंज से अनवरगंज को जाने वाली गाड़ी प्लेटफार्म नंबर दो पर आ रही है। ऐसे में सभी लोग प्लेटफार्म एक छोड़कर प्लेटफार्म नंबर दो पर चले गए थे। जो प्लेटफार्म पर खड़े होकर ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे। कुछ ही देर में गाड़ी पटरी पर दिखने लगी परंतु दो पर नहीं प्लेटफार्म नंबर एक के ट्रैक पर गाड़ी आती दिखी। इससे स्टेशन पर मौजूद सभी लोग समझ गए कि जिम्मेदारों ने लूप लाइन सेट नहीं की थीऔर ये चूक होने से हादसा वर्करों की लाल झंडी ने बचा दिया। उधर स्टेशन के प्लेटफार्म से पहले ही रुकने से अनेकों सवारियां भी ट्रेन से उतरकर नीचे खड़ी हो गई। स्टेशन पर मौजूद बड़ी संख्या में सवारियां जिम्मेदारों को भी कोसती नजर आयी जो कह रही थी कि घोर लापरवाही फिर भी गनीमत रही की हादसा होने से बच गया। स्टेशन पर मौजूद कर्मियों को पसीना आ गया और उनके फोन घनघनाने लगे। अफरातफरी होने जैसा माहौल बन गया। कर्मी इधर से उधर दौड़ते नजर आए। जबकि ट्रेन भी यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। गाड़ी प्लेटफार्म से 300 मीटर पहले ही लगभग 12 मिनट तक रुकी रही। समय 10 बजकर 41 मिनट पर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर रुकी तब कहीं यात्रियों व स्टेशन कर्मियों ने राहत की सांस ली। यात्रियों में रेल कर्मियों की उजागर लापरवाही चर्चा का विषय बनी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।