LPU aims to come not only in India but in top 200 universities of the world: Aman Mittal सिर्फ भारत की नहीं, दुनिया की टॉप 200 यूनिवर्सिटीज़ में आने का लक्ष्य है एलपीयू का: अमन मित्तल
Hindi Newsवीडियो गैलरीएजुकेशन एक्सपर्टसिर्फ भारत की नहीं, दुनिया की टॉप 200 यूनिवर्सिटीज़ में आने का लक्ष्य है एलपीयू का: अमन मित्तल

सिर्फ भारत की नहीं, दुनिया की टॉप 200 यूनिवर्सिटीज़ में आने का लक्ष्य है एलपीयू का: अमन मित्तल

Zinia Bhattacharyaलाइव हिन्दुस्तान, Thu, 18 March 2021 04:59 PM

जलंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के एडिशनल डायरेक्टर अमन मित्तल ने बताया की एलपीयू का लक्ष्य दुनिया की टॉप 200 यूनिवर्सिटीज़ में आने का है. उन्होंने अपने अगले 10 साल की योजना के लिए बताया की एलपीयू का अधिक ज़ोर रिसर्च और ज़्यादा से ज़्यादा कंपनियों के साथ जुड़ कर कार्य करने पर होगा.