Raftaar Asees K Ft Amyra D KAALI CAR अमायरा ने बिखेरा हुस्न का जलवा, हिट हुआ काली कार
Hindi Newsवीडियो गैलरीहरियाणवीअमायरा ने बिखेरा हुस्न का जलवा, हिट हुआ काली कार

अमायरा ने बिखेरा हुस्न का जलवा, हिट हुआ काली कार

Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान, न्यू दिल्लीWed, 25 May 2022 10:45 PM

23 मई को रिलीज हुए काली कार ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और गाने को 6 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को रफ्तार और असीस कौर ने अपनी आवाज दी है जबकि गाने के बोल हैप्पी राइकोटी ने लिखे हैं। गाने में अमायरा ने अपना जलवा बिखेरा है और अपने लुक्स से सभी का दिल जीत लिया है। बता दें कि ये गाना हिट हो चुका है और फैन्स इसे खूब सुन रहे हैं वहीं रील्स में भी गाने का जलवा देखने को मिल रहा है।