Hezbollah targeted PM Netanyahu house with a flash bomb Benjamin Netanyahu House Bomb Attack: नेतन्याहू के घर पर फिर हमला, आ गया वीडियो | Hezbollah | Iran
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर को 1 महीने की भीतर दूसरी बार हिजबुल्लाह ने निशाना बनाया है। हिजबुल्लाह लड़ाकों ने रॉकेट से हमला किया है। हालांकि हमले के वक्त पीएम और उसके परिवार के अन्य लोग वहां मौजूद नहीं थे।