यमन की अब्दुरर्ब मंसूरहादी हुकूमत को यमन से खदेड़ चुके हौसी जंगजू अब इजरायल और अमेरिका से दो-दो मोर्चों पर एक साथ मुकाबले में हैं...गाजा में इजरायली आक्रामकता की आंच अब सीधे इजराइल के दरवाजे तक पहुंच गई है. यमन के अंसारुल्लाह ने ऐसा वार किया है... जिससे इजराइली सिक्योरिटी फोर्स के होश उड़ गए हैं...