यूपी के मुजफ्फरनगर में आयोजित जनआक्रोश रैली में किसान नेता राकेश टिकैत को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा है। हजारों की भीड़ के बीच उनके पहुंचते ही विरोध शुरू हो गया। उन्हें मंच पर चढ़ने से रोकने के लिए धक्कामुक्की की गई। उनके सिर पर झंडे भी मारा गया। इससे वह गिरते-गिरते बचे।