Governor reached Murshidabad to meet the families of the deceased demanded CBI probe मुर्शिदाबाद में मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे राज्यपाल, परिजनों ने कर दी CBI जांच की मांग, West-bengal Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़Governor reached Murshidabad to meet the families of the deceased demanded CBI probe

मुर्शिदाबाद में मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे राज्यपाल, परिजनों ने कर दी CBI जांच की मांग

  • पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस शनिवार को मुर्शिदाबाद हिंसा में मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे थे। मृतकों के परिवार ने उनसे घटना की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है।

Ankit Ojha भाषाSat, 19 April 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
मुर्शिदाबाद में मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे राज्यपाल, परिजनों ने कर दी CBI जांच की मांग

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में मारे गए एक दो लोगों के परिजनों से शनिवार को मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। हरगोविंद दास और चंदन दास के शव शमशेरगंज के जाफराबाद इलाके में उनके घर में पाए गए थे और शरीर पर चाकू से वार के कई निशान थे।

राजभवन के एक अधिकारी ने कहा, ‘राज्यपाल उनके (मृतकों के परिजनों के) घर गए, परिवार के सदस्यों से बात की और उन्हें सहायता का आश्वासन दिया। परिजनों ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।’ उन्होंने बताया कि बोस जिले के धुलियान, सुती और जंगीपुर में अन्य हिंसा प्रभावित इलाकों का भी दौरा करेंगे।

इन मुस्लिम बहुल इलाकों में 8-12 अप्रैल को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान भड़की हिंसा में पिता-पुत्र समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। इसके बाद इस सिलसिले में 274 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिकारी ने बताया कि शमशेरगंज के लिए अपना दौरा शुरू करने से पहले बोस ने फरक्का के अतिथि गृह में प्रभावित परिवारों के कुछ सदस्यों से बात की जहां वह ठहरे हुए थे।

शुक्रवार को बोस ने मालदा का दौरा किया था और मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों से भागकर एक अस्थायी शरणार्थी शिविर में रह रहे लोगों से मुलाकात की थी। उन्होंने प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए ‘ठोस कार्रवाई’ की जाएगी। राज्यपाल ने कहा, ‘मैंने यहां शिविर में मौजूद परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने मुझे विस्तार से जानकारी दी है। निश्चित रूप से ठोस कार्रवाई की जाएगी।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।