Happy Chaitra Navratri Wishes in Hindi: चैत्र नवरात्रि पर शेयर करें मां दुर्गा की भक्ति भरे Quotes, Photos, Wishes
- Happy Chaitra Navratri Wishes in Hindi: आज चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है। ये समय मां दुर्गा की पूजा के लिए पवित्र अवसर माना जाता है। ऐसे में अपनों की चैत्र नवरात्रि खास बनाने के लिए शेयर करें ये शुभकामनाएं-

Chaitra Navratri 2025, Happy Chaitra Navratri Wishes in Hindi: 30 मार्च से अगले आठ दिनों तक मां दुर्गा की नौ रुपों में पूजा की जाएगी। चैत्र नवरात्रि का ये समय मां दुर्गा की पूजा के लिए पवित्र अवसर माना जाता है। नवरात्रि के पहले तीन दिन देवी दुर्गा की स्तुति को समर्पित हैं। यह पूजा मां दुर्गा ऊर्जा व शक्ति के लिए की जाती है। ऐसे में अपनों की चैत्र नवरात्रि खास बनाने के लिए शेयर करें ये शुभकामनाएं-
चैत्र नवरात्रि पर शेयर करें मां दुर्गा की भक्ति भरे Quotes, Photos, Wishes
नवरात्रि पर्वणः शुभाशयाः!
देवी दुर्गा भवन्तु सर्वेभ्यः सुख-शांति-समृद्धिदा!
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
शक्ति का भंडार हो तुम
दया का संसार हो तुम
नमन है मां के चरणों में
मेरी भक्ति का हर रूप हो तुम।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
मोक्ष का मार्ग है मां,
संसार की पालनहार है मां,
सबकी भक्ति का आधार है मां,
शक्ति का अवतार है मां।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
लाल रंग के फूलों से सजा मां का मंदिर
खुश हुआ मन,
भक्तिमय हुआ संसार
आज आयें मां आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही हैं मां से ये आस
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
लेके खुशियों की बहार
आया नवरात्रि का त्यौहर
आओ हम सब मिलके मनाएं
दिल में भरकर उमंग और प्यार
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
मां की ये छवि निराली
जिसे पूजती दुनिया सारी
दिव्य है मां की आंखों का नूर,
मुश्किलों को मां करती हैं दूर,
नवरात्रि में आपके घर खुशहाली आए।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
साहस हृदय में भर दें,
जीवन खुशियों से भर दें,
संयम, सत्य, स्नेह का वर दें,
मां दुर्गा आपके जीवन में उल्लास भर दें,
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं!
नवरात्रि के आगमन से सराबोर मन
करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

दुखों को दे दो विदाई, खुशियों की अब बारी है आई,
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई,
देखो नवरात्रि है आई…
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
मीठा मौसम
मीठी उमंग
कन्या पूजन होता है इस दिन
मां दुर्गा का साथ हो तो है इस जीवन का और ही रंग
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
फूलों की वर्षा,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
नवरात्रि का त्योहार।
हैप्पी नवरात्रि।
बागों में बहार है आई, भँवरों की गुंजन है लायी,
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई,
देखो अब नवरात्रि है आई…
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं