Ekadashi April: अप्रैल माह का पहला एकादशी व्रत कब है? जानें डेट, पूजन व व्रत पारण का समय
- Kamada Ekadashi 2025 Kab Hai: कामदा एकादशी व्रत चैत्र नवरात्रि के राम नवमी के बाद की पहली एकादशी है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, यह एकादशी आमतौर पर मार्च या अप्रैल महीने में आती है।

Kamada Ekadashi 2025: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी व्रत रखा जाएगा। यह अप्रैल माह का पहला एकादशी व्रत होगा। एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। मान्यता है कि एकादशी व्रत करने से भगवान विष्णु की कृपा से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है और पापों से मुक्ति मिलती है। इस बार कामदा एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि व रवि योग बनने से इस दिन का महत्व बढ़ रहा है। जानें अप्रैल माह की पहली एकादशी कब है और पूजन व व्रत पारण का शुभ मुहूर्त-
कामदा एकादशी कब है 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि 07 अप्रैल 2025 को रात 08 बजे प्रारंभ होगी और एकादशी का समापन 08 अप्रैल 2025 को रात 09 बजकर 12 मिनट पर होगा। उदया तिथि में कामदा एकादशी व्रत 08 अप्रैल 2025 को रखा जाएगा।
कामदा एकादशी पूजन मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त- 04:32 ए एम से 05:18 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11:58 ए एम से 12:48 पी एम
विजय मुहूर्त- 02:30 पी एम से 03:20 पी एम
अमृत काल- 06:13 ए एम से 07:55 ए एम
सर्वार्थ सिद्धि योग- 06:03 ए एम से 07:55 ए एम
रवि योग- 06:03 ए एम से 07:55 ए एम
कामदा एकादशी का महत्व- हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, कामदा एकादशी व्रत रखने से कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। राक्षस योनि से मुक्ति मिलने की मान्यता है। जगत के पालन हार भगवान विष्णु की कृपा से सभी पाप मिट जाते हैं।
कामदा एकादशी व्रत पारण का मुहूर्त- कामदा एकादशी व्रत का पारण 09 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। एकादशी व्रत पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 02 मिनट से सुबह 08 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। पारण तिति के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय रात 10 बजकर 55 मिनट है।