Bajaj Auto March sales highlight slow growth in export numbers, check domestic sales report विदेश में सुपरहिट! 12 महीने में 1674060 विदेशियों ने ली इस इंडियन कंपनी की बाइक, भारत में 23 लाख से ज्यादा यूनिट सेल, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj Auto March sales highlight slow growth in export numbers, check domestic sales report

विदेश में सुपरहिट! 12 महीने में 1674060 विदेशियों ने ली इस इंडियन कंपनी की बाइक, भारत में 23 लाख से ज्यादा यूनिट सेल

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने मार्च 2025 के साथ बीते फाइनेंशियल ईयर की सेल्स रिपोर्ट भी शेयर की है। इससे पता चलता है कि 12 महीने में 1674060 विदेशियों ने इस इंडियन कंपनी की बाइक ली है। वहीं, भारत में 23 लाख से ज्यादा यूनिट सेल हुई है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 April 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
विदेश में सुपरहिट! 12 महीने में 1674060 विदेशियों ने ली इस इंडियन कंपनी की बाइक, भारत में 23 लाख से ज्यादा यूनिट सेल

बजाज ऑटो ने मार्च 2025 के लिए अपनी बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। बजाज ने अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच 16,74,060 यूनिट्स का निर्यात किया, जो अप्रैल 2023-मार्च 2024 की तुलना में 14,77,338 यूनिट्स से ज्यादा। यह 33% की जबरदस्त बढ़त दिखाता है। वहीं, घरेलू बाजार में भी कंपनी ने 23,08,249 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल 22,50,585 यूनिट्स थी। इससे पता चलता है कि भले ही मार्च 2025 में बिक्री स्थिर रही हो, लेकिन पूरे फाइनेंशियल इयर में कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया। आइए कंपनी की मार्च 2025 और बीते फाइनेंशियल ईयर 2025 की बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:भारतीयों ने जमकर खरीदीं मारुति की ये 7 कार, सभी FY25 की टॉप-10 में शाामिल

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Yamaha FZ-S Fi Hybrid

Yamaha FZ-S Fi Hybrid

₹ 1.45 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Apache RTR 200 4V

TVS Apache RTR 200 4V

₹ 1.49 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hero Karizma XMR

Hero Karizma XMR

₹ 1.81 - 1.87 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Yamaha R15S

Yamaha R15S

₹ 1.67 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Honda NX200

Honda NX200

₹ 1.68 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Keeway K300 SF

Keeway K300 SF

₹ 1.69 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

मार्च 2025 में बजाज ने 1,32,073 यूनिट्स का निर्यात किया, जो मार्च 2024 में 1,30,881 यूनिट्स था। घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री भी कम हुई, जो मार्च 2024 के 1,83,004 यूनिट्स से घटकर यह बिक्री 1,32,073 यूनिट तक पहुंच गई। बजाज ने यह भी बताया कि इन आंकड़ों में बजाज ऑटो टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Bajaj Auto Technology Limited जो पहले Chetak Technology Limited थी) की बिक्री भी शामिल है।

सालाना बिक्री में 7% की बढ़त

हालांकि, अगर पूरे फाइनेंशियल इयर की बात करें, तो बजाज ऑटो ने अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच 16,74,060 यूनिट्स का निर्यात किया, जो अप्रैल 2023-मार्च 2024 की तुलना में 14,77,338 यूनिट्स से ज्यादा। यह 33% की जबरदस्त बढ़त दिखाता है।

घरेलू बाजार में भी कंपनी ने 23,08,249 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल 22,50,585 यूनिट्स थी। इससे पता चलता है कि भले ही मार्च 2025 में बिक्री स्थिर रही हो, लेकिन पूरे फाइनेंशियल इयर में कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया।

बजाज ने पल्सर पर दिए धांसू डिस्काउंट

हाल ही में बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर (Pulsar) सीरीज की 2 करोड़ यूनिट्स की वैश्विक बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। इस बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए कंपनी ने अपने कुछ मॉडल्स पर तगड़े डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। आइए नीचे इसकी डिटेल्स जानते हैं।

बजाज पल्सर बाइक्स पर मिल रहे ऑफर्स

मॉडलडिस्काउंट
बजाज पल्सर 125 NeonRs. 1,184
बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबरRs. 2,000
बजाज पल्सर 150 सिंगल डिस्कRs. 3,000
बजाज पल्सर 150 ट्विन डिस्कRs. 3,000
बजाज पल्सर N160 USDRs. 5,811
बजाज पल्सर 220FRs. 7,379 - केवल महाराष्ट्र, बिहार और वेस्ट बंगाल में

बजाज पल्सर 125 नियोन की कीमत 84,493 रुपये है। वहीं, इस पर 1,184 रुपये की छूट मिल रही है। बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर पर 2,000 की छूट मिल रही है, जिसकी कीमत 91,610 रुपये है। बजाज पल्सर 150 सिंगल डिस्क पर 3,000 की छूट मिल रही है। इसकी कीमत 1,12,838 रुपये है। बजाज पल्सर 150 ट्विन डिस्क पर 3,000 की छूट मिल रही है। इसकी कीमत 1,19,923 रुपये से शुरू होती है। वहीं, पल्सर N160 USD मॉडल पर 5,811 की छूट मिल रही है। इसकी कीमत 1,36,992 रुपये से शुरू होती है।

कुछ मॉडलों की कीमतें भी बदली गईं

बजाज NS125 बेस वैरिएंट की कीमत अब 99,994 रुपये से शुरू होती है। वहीं, NS125 ABS की कीमत 1,06,739 रुपये हो गई है। इसके साथ ही N160 TD सिंगल सीट की कीमत अब 1,22,722 रुपये हो गई है।

ये भी पढ़ें:भारतीयों ने जमकर खरीदीं मारुति की ये 7 कार, सभी FY25 की टॉप-10 में शाामिल

बजाज की धीमी ग्रोथ और डिस्काउंट का मतलब?

मार्च 2025 में कंपनी की ग्रोथ धीमी रही, लेकिन पूरे साल का प्रदर्शन अच्छा रहा। बजाज अब ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए Pulsar पर भारी डिस्काउंट दे रही है। यह साफ संकेत है कि कंपनी बिक्री बढ़ाने और अपने पल्सर (Pulsar) ब्रांड को और मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या ये डिस्काउंट बिक्री बढ़ाने में मदद करेंगे या कंपनी को नई रणनीति अपनानी पड़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।