बजाज ने पल्सर में जोड़ दिया सेफ्टी से जुड़ा ये नया फीचर, मोटरसाइकिल की कीमत रखी 1.01 लाख रुपए
- बजाज ऑटो अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली पल्सर रेंज के लिए लगातार नए फीचर्स पेश करती रहती है। अब कंपनी ने पल्सर NS125 के लिए नया अपडेट दिया है, जिसमें सिंगल-चैनल ABS दिया गया है।

बजाज ऑटो अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली पल्सर रेंज के लिए लगातार नए फीचर्स पेश करती रहती है। अब कंपनी ने पल्सर NS125 के लिए नया अपडेट दिया है, जिसमें सिंगल-चैनल ABS दिया गया है। इस फीचर के साथ इस मोटरसाइकिल की सेफ्टी में भी इजाफा हुआ है। नई 2025 पल्सर NS125 की एक्स-शोरूम कीमत 1,01,050 रुपए है। पल्सर NS125 का भारतीय बाजर में हीरो एक्सट्रीम 125R, TVS रेडर और होंडा SP125 जैसे कॉम्पटीटर से मुकाबला होता है।
बजाज पल्सर NS125 की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में 240mm डिस्क ब्रेक है, पीछे के पहिए में 130mm ड्रम ब्रेक दिया है। आउटगोइंग मॉडल को कॉम्बी-ब्रेकिंग सेटअप (CBS) के साथ पेश किया गया है। पल्सर NS125 अपनी कैटेगरी की सबसे शक्तिशाली मशीनों में से एक है। इसलिए एक मजबूत ब्रेकिंग सिस्टम होना जरूरी है। यह संभव है कि पल्सर NS125 के लिए सिंगल-चैनल ABS को बाजार की प्रतिक्रिया के आधार पर पेश किया गया हो।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Bajaj Pulsar 125
₹ 83,846 - 91,610

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Super Splendor
₹ 80,848 - 84,748

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Glamour
₹ 83,598 - 87,598

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Passion Plus
₹ 79,901

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Super Splendor XTEC
₹ 86,128 - 90,028

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda Shine 125
₹ 84,493 - 89,245

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
बजाज ने बीते साल पल्सर NS125 में जो चेंजेस किए थे उसमें नए LED DRLs और इंडीकेटर के साथ नई LED हेडलाइट मिलेगी। इसके साथ इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक एकदम नया LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेगी। इस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नोटिफिकेशन, कॉल मैनेजमेंट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी डिटेल भी दिखेगी। इसके अलावा, मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए एक USB पोर्ट भी दिया है। पुराने मॉडल की तुलना में हेडलाइट काउल को भी साफ डिजाइन लाइनों के साथ फिर से तैयार किया गया है।
बजाज पल्सर बाइक में 124.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 11.96ps की पावर और 11Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसके साथ अपडेटेड पल्सर NS125 में नए क्लस्टर में फ्यूल कंजप्शन, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी और गियर कंडीशन पर रियल टाइम अपडेट जैसी डिटेल भी दिखेगी। लेटेस्ट बाइक में हेडलाइट क्लस्टर में 2 LED क्लस्टर वर्टिकल लगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।