Hero MotoCorp June 2024 Sales Motorcycles Shine Scooters Slump check details भारत में इस कंपनी ने बेच डाली 5 लाख से ज्यादा बाइक, फिर बनी देश की नंबर-1; सालाना बिक्री में 15.21% की उछाल, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Hero MotoCorp June 2024 Sales Motorcycles Shine Scooters Slump check details

भारत में इस कंपनी ने बेच डाली 5 लाख से ज्यादा बाइक, फिर बनी देश की नंबर-1; सालाना बिक्री में 15.21% की उछाल

जून 2024 में हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 5,03,448 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो जून 2023 में हुई 4,36,993 यूनिट की तुलना में 15.21% की सालाना वृद्धि है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानTue, 2 July 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on
भारत में इस कंपनी ने बेच डाली 5 लाख से ज्यादा बाइक, फिर बनी देश की नंबर-1; सालाना बिक्री में 15.21% की उछाल

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने जून 2024 में शानदार बिक्री दर्ज की है। कंपनी की बिक्री पिछले साल की तुलना में काफी बेहतरीन रही है। वहीं, मासिक बिक्री की बात करें तो इसमें पिछले महीने की तुलना में मामूली बढ़ोतरी हुई है। हीरो मोटोकॉर्प ने 1 जुलाई 2024 से कुछ मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा भी की है, जो कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के कारण किया गया है। आइए कंपनी की बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:TVS की बिक्री में उछाल; जून 2024 में 5% की बढ़ोत्तरी

जून 2024 में हीरो की सालाना बिक्री

जून 2024 में हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 5,03,448 यूनिट की बिक्री की, जो जून 2023 में बिके 4,36,993 यूनिट की तुलना में 15.21% की सालाना वृद्धि को दर्शाता है। इस बढ़ोतरी में 66,455 यूनिट की मात्रा वृद्धि शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने मई 2024 में सेल हुए 4,98,123 यूनिट की तुलना में महीने दर महीने (MoM) बिक्री में बढ़ोतरी देखी है।

मोटरसाइकिल सेगमेंट का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा, जिसमें जून 2024 में 4,73,228 यूनिट की बिक्री हुई, जो जून 2023 में बिके 4,04,474 यूनिट की तुलना में 17% की सालाना वृद्धि है। HF Deluxe, Passion और Glamour जैसे लोकप्रिय मॉडल ने इस वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मोटरसाइकिल अब हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री का 94% हिस्सा है।

दूसरी तरफ स्कूटर की बिक्री में 7.07% की सालाना गिरावट आई। जून 2024 में 30,220 यूनिट की बिक्री हुई, जो जून 2023 में बिके 32,519 यूनिट की तुलना में कम है। इसके बावजूद हीरो मोटोकॉर्प नया डेस्टिनी स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जो 125cc सेगमेंट में Activa, Jupiter, Access और Fascino जैसे मॉडल से मुकाबला करेगा। कंपनी Hero Xoom Combat Edition भी पेश करने की योजना बना रही है।

घरेलू बिक्री में 16.24% की मजबूत सालाना वृद्धि देखी गई है। जून 2024 में 4,19,416 यूनिट की बिक्री हुई, जो जून 2023 में बिके 4,22,757 यूनिट की तुलना में ज्यादा है। हालांकि, निर्यात में 15.48% की गिरावट आई। पिछले महीने 12,032 यूनिट का निर्यात किया गया।

जून 2024 में हीरो की मासिक बिक्री में गिरावट

मई 2024 में बिके 4,98,123 यूनिट से बिक्री 1.07% बढ़कर 5,325 यूनिट की वृद्धि हुई। मासिक (MoM) बिक्री में स्कूटर की बिक्री ने मोटरसाइकिलों को पीछे छोड़ दिया और 12.19% की बढ़ोतरी हुई, जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री में 0.43% की वृद्धि हुई। घरेलू बिक्री में 2.50% की मासिक वृद्धि हुई, जबकि निर्यात में 35.56% की भारी गिरावट आई।

हीरो मोटोकॉर्प की साल-दर-साल (YTD) बिक्री में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। फाइनेंशियल इयर 2025 में 15,35,156 यूनिट की 13.50% वृद्धि हुई, जो पिछले साल इसी अवधि में बिके 13,52,574 यूनिट की तुलना में ज्यादा है। इस YTD वृद्धि में 1,82,582 यूनिट की मात्रा में वृद्धि हुई है।

YTD में मोटरसाइकिल की बिक्री 14.12% बढ़कर 14,40,956 यूनिट हो गई, जो 12,62,640 यूनिट की तुलना में ज्यादा है और 93.86% की हिस्सेदारी रखती है। स्कूटर की बिक्री में भी YTD में 4.74% की वृद्धि हुई। 2024 की इसी अवधि में 89,934 यूनिट की तुलना में 94,200 यूनिट की बिक्री हुई। घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों में क्रमशः 12.67% और 44.36% का सुधार हुआ।

ये भी पढ़ें:TVS की बिक्री में उछाल; जून 2024 में 5% की बढ़ोत्तरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।