हीरो की इन 2 धाकड़ बाइक्स की बुकिंग शुरू, लोगों को इस दिन से मिलेगी डिलीवरी; ₹10,000 देकर फटाफट बना लें अपनी
हीरो ने अपनी दो दमदार बाइक XPulse 210 और Xtreme 250R की बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आप इनमें से कोई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो सिर्फ 10,000 का बुकिंग अमाउंट देकर आप इसे प्री-बुक कर सकते हैं।

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी दो दमदार बाइक XPulse 210 और Xtreme 250R की बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आप इनमें से कोई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो सिर्फ 10,000 की बुकिंग राशि देकर आप इसे प्री-बुक कर सकते हैं। इन बाइक्स को पहली बार EICMA 2024 में पेश किया गया था और इसके बाद इन्हें भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में लॉन्च किया गया। दोनों बाइक्स की डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Hero XPulse 210
₹ 1.76 - 1.86 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Xtreme 250R
₹ 1.8 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero XPulse 200 4V
₹ 1.51 - 1.68 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
XPulse 210 और Xtreme 250R की कीमत कितनी है?
हीरो XPulse 210 को 1.75 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो कि XPulse 200 4V से लगभग 24,000 महंगी है। यह बाइक दो वैरिएंट्स बेस मॉडल और प्रीमियम वैरिएंट में उपलब्ध होगी। प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 1.86 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं, Xtreme 250R की कीमत 1.80 लाख (एक्स-शोरूम) है।
XPulse 210 का इंजन कैसा है?
हीरो XPulse 210 में 210cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट व स्लिपर क्लच के साथ आता है। यह इंजन 24.6 bhp की अधिकतम पावर और 20.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। XPulse 200 4V की तुलना में यह नया मॉडल ज्यादा पावरफुल है और एडवेंचर राइडिंग के लिए बेहतर परफॉर्मेंस देगा।
Xtreme 250R में कौन-सा इंजन दिया गया है?
Xtreme 250R एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है, जिसे हीरो के नए 250cc प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें 250cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 29.58 bhp की पावर और 25 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
XPulse 210 और Xtreme 250R के कॉम्पिटिटर कौन हैं?
हीरो XPulse 210 का मुकाबला कावासाकी KLX 230 (Kawasaki KLX 230) से होगा, जो भारत में एकमात्र रोड-लीगल डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल है। वहीं, हीरो Xtreme 250R, सुजुकी जिक्सर 250 और KTM 250 Duke जैसी बाइक्स को टक्कर देगा।
हीरो प्रिमिया स्टोर्स पर होगी उपलब्धता
दोनों बाइक्स को हीरो प्रिमिया स्टोर्स (Hero Premia Stores) पर बेचा जाएगा, जो हीरो के प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क का हिस्सा है। इसी स्टोर पर हीरो की अन्य प्रीमियम बाइक्स जैसे मैवरिक 440 (Mavrick 440), करिज्मा XMR, एक्सपल्स 200 4V और एक्स्ट्रीम 160R भी उपलब्ध हैं।
अगर आप एडवेंचर बाइकिंग या स्ट्रीट राइडिंग के शौकीन हैं, तो XPulse 210 और Xtreme 250R आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं, तो देर न करें और जल्द से जल्द बुकिंग कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।