Honda Activa EV India Launch In 2025 होंडा ने फाइनली एक्टिवा इलेक्ट्रिक से खत्म किया सस्पेंस, जानिए कब होगा लॉन्च; कई मॉडल पर पड़ेगा भारी!, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Activa EV India Launch In 2025

होंडा ने फाइनली एक्टिवा इलेक्ट्रिक से खत्म किया सस्पेंस, जानिए कब होगा लॉन्च; कई मॉडल पर पड़ेगा भारी!

  • होंडा के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर या यूं कहा जाए कि एक्टिवा इलेक्ट्रिक का इंतजार सालों से हो रहा है। ये देश का नंबर-1 स्कूटर भी है। हालांकि, इसकी देरी से दूसरी कंपनियों को आगे निकलने का मौका मिल गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 01:23 PM
share Share
Follow Us on
होंडा ने फाइनली एक्टिवा इलेक्ट्रिक से खत्म किया सस्पेंस, जानिए कब होगा लॉन्च; कई मॉडल पर पड़ेगा भारी!

होंडा के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर या यूं कहा जाए कि एक्टिवा इलेक्ट्रिक का इंतजार सालों से हो रहा है। ये देश का नंबर-1 स्कूटर भी है। हालांकि, इसकी देरी से दूसरी कंपनियों को आगे निकलने का मौका मिल गया है। पिछले 2 सालों में इसकी लॉन्चिंग को लेकर खबरें भी आती रही हैं। हालांकि, अब लग रहा है कि सालों से चलने वाला इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल, हाल ही में जापानी ब्रांड ने 'होंडा रिपोर्ट 2024' जारी की। इसमें उसने बताया है कि वो दो होंडा मोबाइल पावर पैक के साथ एक ईवी मॉडल पेश करेगा, जो 110cc ICE स्कूटर पर बेस्ड होगा।

ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद एक्टिवा EV का डेपलपमेंट लास्ट स्टेज में है। इसे भारतीय बाजार में 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। होंडा रिपोर्ट 2024 में लिखा, "इसमें एक भारत-स्पेक मॉडल शामिल है, जो मास-मार्केट मॉडल की व्यावहारिकता को बनाए रखता है। एक ग्लोबल मॉडल जिसमें इन-व्हीकल इंफोटेनमेंट जैसे एडवांस्ड इक्युपमेंट हैं।" एक्टिवा ईवी का मुकाबला ओला, टीवीएस आईक्यूब, बजाज ईवी समेत कई मॉडल से होगा।

ये भी पढ़ें:मारुति, हुंडई और टाटा जो काम नहीं कर पाईं, वो इस कंपनी की SUV ने कर दिखाया

कंपनी की ईयरली रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्लोबल ईवी मॉडल इंडोनेशिया में शुरू होगा, उसके बाद जापान और यूरोप में इसे बेचा जाएगा। कंपनी ने फन कम्यूटर और प्लग-इन रिचार्जेबल मॉडल सहित कई प्रोडक्ट को पेश करके अपने ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बनाई है। रिपोर्ट में कंपनी ने कहा, "इसका उद्देश्य ग्लोबल स्तर पर हमारी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना और खुद को इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में लीडिंग कंपनी के तौर पर स्थापित करना है।"

होंडा का मानना ​​है कि टू-व्हीलर मार्केट लगातार बढ़ रहा है। खासकर उन देशों में जहां युवा आबादी अधिक है। जहां तक ​​भारत का सवाल है, यह पूरी दुनिया में सबसे बड़ा टू-व्हीलर मार्केट है। यहां की पॉलिसी और सरकार से समर्थन के कारण ईवी की डिमांड में तेजी से वृद्धि हो रही है। होंडा भारत और अन्य आसियान देशों में होंडा मोबाइल पावर पैक के साथ बैटरी-स्वैपिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश करने पर भी विचार कर रही है। इस तरह, ब्रांड के पोर्टफोलियो में 2025 तक फिक्स्ड-बैटरी और डिटैचेबल बैटरी दोनों तरह के EV मॉडल शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा 26 नवंबर को लॉन्च करेगी 2 नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए कितनी होगी कीमत?

जापान में दिखाया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर

कंपनी ने साल 2023 जापान मोबिलिटी शो में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था। इसे SC e: कॉन्सेप्ट का नाम दिया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में बेहद स्टाइलिश लग रहा है। इसके व्हील से लेकर सीट और LED लाइट तक सभी पार्ट्स ग्राहकों को दिल जीत रहे हैं। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं है कि भारतीय बाजार में ऐसा ही मॉडल लाया जाएगा। इसे एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन भी माना जा रहा है। होंडा SC e: इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन से ये साफ होता है कि इसे शहर में डेली के ट्रैवल के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

इसमें सामने की तरफ LED DRLs के बीच LED लाइट को सेटअप किया गया है। ये सभी स्कूटर के अप्रैन सेक्शन में दिखते हैं। इस लाइट के अंदर Honda की ब्रांडिंग नजर आती है। हैंडल के सामने भी LED लाइट दी हैं। इसमें एक 7-इंच के करीब की स्क्रीन भी दी है। ये LED है या TFT, इसकी जानकारी नहीं है। ये स्क्रीन किसी टैबलेट के जैसी उभरी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी सभी डिटेल इस पर दिखाई देंगी। जैसे, ये स्क्रीन ट्रिप मीटर, ओडो मीटर, रेंज, मोड, टाइम, डेट, वेदर, बैटरी रेंज, बैटरी चार्जिंग समेत कई दूसरी जानकारी दिखाएगी। ये टच पैनल भी हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।