ये है हुंडई क्रेटा ईवी का पैसा वसूल वैरिएंट? एक्सीलेंस से ₹2 लाख सस्ता और प्रीमियम से ज्यादा पावरफुल, ये है सबसे बेस्ट
एक्सपर्ट के मुताबिक हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक (Hyundai Creta Electric Smart) का स्मार्ट (O) LR वैरिएंट सबसे किफायती और पैसा वसूल वैरिएंट है? आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों है?

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक (Hyundai Creta Electric) को जनवरी 2025 में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 17.99 लाख रखी गई थी, जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 23.50 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 5 वैरिएंट्स और दो बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध है। छोटे 42kWh बैटरी पैक में 390 किमी. की रेंज मिलती है, जबकि बड़े 51.4kWh बैटरी पैक में 473 किमी. की दावा की गई रेंज मिलती है।
अब सवाल उठता है कि सबसे वैल्यू फॉर मनी वैरिएंट कौन सा है? एक्सपर्ट्स के मुताबिक, स्मार्ट (O) LR वैरिएंट सबसे ज्यादा किफायती ऑप्शन है। आइए जानते हैं क्यों?
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Hyundai Creta EV
₹ 17.99 - 23.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XUV 400 EV
₹ 16.74 - 17.69 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Nexon EV
₹ 12.49 - 17.19 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

MG ZS EV
₹ 18.98 - 25.75 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट (O) LR – कीमत और फीचर्स
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक (Creta Electric) के स्मार्ट (Smart) (O) वैरिएंट में दोनों बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एक 42kWh का बैटरी वैरिएंट है, जिसकी कीमत 19.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, दूसरा वैरिएंट 51.4kWh के बैटरी पैक के साथ आता है। इस वैरिएंट (LR) की कीमत 21.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
स्मार्ट (O) LR वैरिएंट के खास फीचर्स
स्मार्ट (O) LR वैरिएंट में मिलने वाले खास फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, रियर LED रीडिंग लाइट्स, रियर विंडो सनशेड और बैटरी हीटर (सिर्फ LR वैरिएंट में) जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Smart (O) LR बनाम अन्य वैरिएंट्स – कौन सा बेहतर?
1. स्मार्ट (O) LR vs. प्रीमियम वैरिएंट
प्रीमियम वैरिएंट (42kWh बैटरी) – 20 लाख रुपये कीमत
स्मार्ट (O) LR (51.4kWh बैटरी) – 21.50 लाख रुपये कीमत
स्मार्ट (O) LR वैरिएंट 1.5 लाख रुपये महंगा है, लेकिन इसकी बैटरी बड़ी है और रेंज ज्यादा मिलती है। प्रीमियम वैरिएंट में सिर्फ 42kWh का बैटरी पैक (390 किमी रेंज) मिलता है, जबकि स्मार्ट (O) LR में 473 किमी. की रेंज मिलती है। स्मार्ट (O) LR में सिर्फ ADAS और V2L (Vehicle to Load) मिसिंग हैं, जो ज्यादातर यूजर्स के लिए जरूरी नहीं है। हालांकि, ज्यादा रेंज के लिए 1.5 लाख रुपये ज्यादा देना कोई बुरा सौदा नहीं है।
2. स्मार्ट (O) LR vs. एक्सीलेंस वैरिएंट (टॉप मॉडल)
एक्सीलेंस वैरिएंट (51.4kWh बैटरी) – 23.50 लाख कीमत
स्मार्ट (O) LR (51.4kWh बैटरी) – 21.50 लाख कीमत
एक्सीलेंस वैरिएंट में कई एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, कूल्ड ग्लवबॉक्स, फोल्डेबल सीटबैक टेबल, डिजिटल कीज और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, फ्रंट पार्किंग सेंसर और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर मिलते हैं। वहीं, स्मार्ट (Smart) (O) LR वैरिएंट एक्सीलेंस (Excellence) वैरिएंट से 2 लाख सस्ता है, लेकिन ये सभी फीचर्स नॉर्मल यूजर्स के लिए ज्यादा जरूरी नहीं होते। अगर आपका बजट 23.50 लाख तक नहीं है, तो स्मार्ट (O) LR बेहतर ऑप्शन है।
क्या आपको Smart (O) LR खरीदना चाहिए?
अगर आपकी प्राथमिकता ज्यादा रेंज और बेहतरीन फीचर्स हैं, तो यह वैरिएंट सबसे वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकता है। एक्सीलेंस (Excellence) वैरिएंट में कुछ अतिरिक्त फीचर्स हैं, लेकिन वे रोजमर्रा की ड्राइविंग में ज्यादा अंतर नहीं डालते। 21.50 लाख की कीमत में 473 किमी. की रेंज, स्मार्ट फीचर्स और शानदार बैलेंस इसे बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।