कृषि वृद्धि दर बढ़ने से युवाओं का पलायन रुकेगा : गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ग्रामीण युवाओं के पलायन को रोकने के लिए कृषि वृद्धि दर और क्रय शक्ति बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य वाणिज्यिक बाजार की...

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि ग्रामीण युवाओं के पलायन को रोकने के लिए कृषि वृद्धि दर और क्रय शक्ति बढ़ाने की जरूरत है। गडकरी ने कहा कि वर्तमान में फसलों के लिए सरकार का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) वाणिज्यिक बाजार की कीमतों से कहीं अधिक है। कृषि वृद्धि दर बढ़ने से ग्रामीण युवाओं को आजीविका के लिए दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों की ओर पलायन करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कृषि की वृद्धि दर बढ़ने से ग्रामीण आबादी की क्रय शक्ति में वृद्धि होगी। गडकरी ने देश में बांस संसाधनों के अधिक उपयोग की आवश्यकता पर भी जोर दिया और कहा कि बांस रोजगार के अवसर पैदा कर सकता है। उन्होंने बताया कि ऊर्जा क्षेत्र में बांस के उपयोग से भारत को जीवाश्म ईंधन के आयात को कम करने में मदद मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।