टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी 7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा, जानिए डिजाइन, फीचर्स और इंजन की पूरी डिटेल्स
मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा को 7-सीटर वैरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि एक बार फिर 7-सीटर ग्रैंड विटारा को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा को 7-सीटर वैरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि एक बार फिर 7-सीटर ग्रैंड विटारा को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के असुसार, इस बार 7-सीटर ग्रैंड विटारा को हरियाणा के खरखौदा में उत्पादन संयंत्र के ठीक बाहर देखा गया। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।
कुछ ऐसी दिखेगी कार
स्पॉट हुए 7-सीटर ग्रैंड विटारा के फ्रंट एंड का ज्यादा हिस्सा नहीं दिखता है। हालांकि, कार का डे-टाइम रनिंग लाइट्स देखा जा सकता है। इसके अलावा, कार में अलॉय व्हील्स में नया डिजाइन देखने को मिलता है। वहीं, कार में पीछे एक बड़ा रियर ओवरहैंग है जिसके ऊपर एक बड़ा क्वार्टर ग्लास एरिया देखा जा सकता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki Grand Vitara
₹ 10.99 - 20.62 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Toyota Urban Cruiser Hyryder
₹ 11.14 - 19.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia Seltos
₹ 11.13 - 20.51 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia Carens
₹ 10.52 - 19.94 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Force Motors Gurkha
₹ 16.75 - 18 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Creta
₹ 11.11 - 20.42 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इन कारों से होगा मुकाबला
बता दें कि इस बार कार के इंटीरियर की कोई तस्वीर नहीं आई है। लेकिन पहले देखी गई तस्वीरों के अनुसार, एसयूवी में एक नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड होगा जिस पर एक बड़ी फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन होगी। मार्केट में 7-सीटर ग्रैंड विटारा का मुकाबला हुंडई अल्काजर, टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों के साथ होगा।
कुछ ऐसा होगा एसयूवी का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग 7-सीटर ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल दिया जा सकता है। इसके अलावा, कार में 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन भी मौजूद होगा। उम्मीद की जा रही है कि 3-रो वाली ग्रैंड विटारा 2025 के अंत में कंपनी के खरखौदा प्लांट में बनने वाले पहले मॉडल के रूप में सामने आएगी।
(फोटो क्रेडिट- ‘X’)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।