कंपनी ने एक झटके में ₹18000 सस्ती कर दी ये मोटरसाइकिल, अब सिर्फ इतने रुपए रह गई कीमत
- KTM 390 ड्यूक को खरीदने के लिए ये शानदार महीना है। दरअसल, कंपनी अपनी इस मोटरासइकिल पर 18,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट को कंपनी ने तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दिया है।

KTM 390 ड्यूक को खरीदने के लिए ये शानदार महीना है। दरअसल, कंपनी अपनी इस मोटरासइकिल पर 18,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट को कंपनी ने तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दिया है। इस डिस्काउंट के बाद इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत अब 2.95 लाख रुपए हो गई है। पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.13 लाख रुपए थी। कीमत में कटौती से मोटरसाइकिल की डिमांड में तेजी देखने को मिल सकती है।
इस मोटरसाइकिल में 399cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है। यह मोटर 45.37bhp और 39Nm बनाता है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह इंजन अपने धमाकेदार परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। यह अच्छी ट्रैक्टेबिलिटी भी देता है। राइडर को पावर डिलीवरी में मदद करने के लिए तीन राइड मोड भी मिलते है, इसमें स्ट्रीट, रेन और ट्रैक शामिल हैं। बाइक लॉन्च कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS के साथ आती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

KTM 390 Duke
₹ 2.95 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

QJ Motor SRK 400
₹ 3.59 - 3.69 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Yamaha MT-03
₹ 3.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW G 310 R
₹ 2.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

KTM RC 390
₹ 3.21 लाख से शुरू

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW G 310 RR
₹ 3.05 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
KTM 390 ड्यूक के फीचर्स की बात करें तो इसके सभी फीचर्स को कलर TFT डिस्प्ले पर मेनू के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन भी मिलता है। 390 ड्यूक में स्टील ट्रेलिस फ्रेम दी है जिसे एक एडजस्टेबल WP USD फोर्क और मोनोशॉक द्वारा सस्पेंड किया गया है। बाइक 17-इंच के व्हील पर चलती है। जबकि ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट और बैक में डिस्क ब्रेक मिलता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला TVS अपाचे RTR 310 से होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।