Mahindra Delivers 3000 Electric Origin SUVs, XEV 9e and BE 6 Waiting Period Up To 6 Months, check details महिंद्रा की इन 2 इलेक्ट्रिक SUVs पर टूट पड़े लोग, 6 महीने पहुंच गया वेटिंग पीरियड; 3,000 यूनिट्स की डिलीवरी पूरी, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Delivers 3000 Electric Origin SUVs, XEV 9e and BE 6 Waiting Period Up To 6 Months, check details

महिंद्रा की इन 2 इलेक्ट्रिक SUVs पर टूट पड़े लोग, 6 महीने पहुंच गया वेटिंग पीरियड; 3,000 यूनिट्स की डिलीवरी पूरी

महिंद्रा की दो इलेक्ट्रिक SUVs XEV 9e और BE 6 को लोग जमकर खरीद रहे हैं। इसकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि इसका वेटिंग पीरियड 6 महीने तक पहुंच गया है। कंपनी ने अब तक XEV 9e और BE 6 की 3,000 से ज्यादा यूनिट्स की डिलीवरी कर ली है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
महिंद्रा की इन 2 इलेक्ट्रिक SUVs पर टूट पड़े लोग, 6 महीने पहुंच गया वेटिंग पीरियड; 3,000 यूनिट्स की डिलीवरी पूरी

महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दुनिया में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने अपनी नई ऑल-इलेक्ट्रिक SUVs XEV 9e और BE 6 की 3,000 से ज्यादा यूनिट्स की डिलीवरी 20 मार्च 2025 से अब तक कर दी है। यह सफलता महिंद्रा की नेक्स्ट जेनरेशन की EV रेंज की मजबूत शुरुआत को दर्शाती है। इस सेगमेंट में ग्राहकों के बढ़ते भरोसे और उत्साह को भी उजागर करती है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री करने जा रही मारुति की 2 हाइब्रिड कार, जानिए कब होगी लॉन्च

रिकॉर्ड समय में रिकॉर्ड डिलीवरी

महिंद्रा XEV 9e और BE 6 दोनों ही मॉडल को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। बुकिंग डेटा के अनुसार 59% ग्राहक XEV 9e को और 41% ग्राहक BE 6 को पसंद कर रहे हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि ज्यादातर लोगों ने इन SUVs का टॉप-स्पेक पैक थ्री वैरिएंट ही चुना है।

बढ़ती डिमांड के कारण कुछ इलाकों में इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की वेटिंग अब 6 महीने तक पहुंच गई है। इस समस्या से निपटने के लिए महिंद्रा देशभर में डिलीवरी की रफ्तार को तेज कर रही है, ताकि ग्राहक बिना ज्यादा इंतजार किए अपनी नई EV का आनंद ले सकें।

नए ग्राहकों के लिए 'Default' ड्राइव मोड

पहली बार इलेक्ट्रिक वाहन लेने वालों के लिए महिंद्रा ने एक खास ‘Default’ ड्राइव मोड पेश किया है। यह मोड पेट्रोल या डीजल कार जैसी ड्राइविंग फील देता है, जिससे नए यूजर्स को EV में स्विच करना आसान और सहज लगता है।

ग्राहक शिक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान

हर SUV डिलीवरी के साथ महिंद्रा ग्राहकों को खास वीडियो गाइड्स दे रही है, जिनमें EV से जुड़ी जरूरी बातें समझाई गई हैं, जैसे कि चार्जिंग के स्मार्ट तरीके, ड्राइविंग रेंज बढ़ाने की टिप्स और कनेक्टेड फीचर्स का इस्तेमाल कैसे करें। इन गाइड्स की मदद से ग्राहक अपनी गाड़ी से पूरी तरह परिचित हो जाते हैं और शुरुआत से ही उसका बेस्ट इस्तेमाल कर पाते हैं।

महिंद्रा इंडिया डिजाइन स्टूडियो (MIDS) – एक क्रिएटिव क्रांति

महिंद्रा ने हाल ही में मुंबई में अपना नया महिंद्रा इंडिया डिजाइन स्टूडियो (MIDS) लॉन्च किया है, जो पुराने स्टूडियो से दोगुना बड़ा है और इसमें एडवांस डिजाइन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह स्टूडियो अब भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए महिंद्रा के वाहनों के डिजाइन में क्रांति लाने जा रहा है।

MIDS की टीम ब्रिटेन स्थित महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन (महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप- Mahindra Advanced Design Europe- MADE) के साथ मिलकर काम करेगी। यही वह स्टूडियो है, जहां से XEV 9e और BE 6 जैसे फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाली कारों का जन्म हुआ है, जो आज भारतीय गाड़ियों की पहचान को एक नया और ग्लोबल टच दे रही हैं।

ये भी पढ़ें:SUVs के दम पर महिंद्रा ने इस देश में रचा इतिहास, सबसे तेज बढ़ने वाली ब्रांड बनी

महिंद्रा की यह उपलब्धि सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ते कदमों की तस्वीर है। नई तकनीक, ग्राहक-फ्रेंडली फीचर्स और दमदार डिजाइन के साथ महिंद्रा ऑरिजिन.सीरीज ना सिर्फ देश में, बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी भारतीय EVs की पहचान को मजबूत कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।