नए अवतार में हुई एमजी एस्टर की एंट्री, कीमत ₹10 लाख से कम; जानिए डिटेल्स
एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अपनी पॉपुलर एसूयवी एस्टर का MY 2025 वर्जन पेश कर दिया है। भारतीय मार्केट में 2025 एमजी एस्टर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है।

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अपनी पॉपुलर एसूयवी एस्टर का MY 2025 वर्जन पेश कर दिया है। भारतीय मार्केट में 2025 एमजी एस्टर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। जबकि पावरट्रेन के तौर पर कार में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

MG Astor
₹ 10 - 18.35 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Jimny
₹ 12.76 - 14.96 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Creta
₹ 11.11 - 20.42 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Nissan Juke
₹ 10 - 15 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar
₹ 11.5 - 17.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda Elevate
₹ 11.91 - 16.93 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
धांसू हैं एसयूवी के फीचर्स
बता दें कि एमजी एस्टर में पहले से ही 50 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, यह भारत की पहली SUV है जिसमें पर्सनल AI असिस्टेंट दिया गया है। इसके अलावा, एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), हवादार फ्रंट सीट और वायरलेस चार्जर भी दिया गया है।
क्या है कंपनी की प्लानिंग
एमजी इस साल 3 नए मॉडल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इमनें मैजेस्टर फुल-साइज SUV, साइबरस्टर टू-सीटर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार और M9 इलेक्ट्रिक प्रीमियम एमपीवी शामिल हैं। साइबरस्टर और M9 को नए 'MG सिलेक्ट' आउटलेट के जरिए बेचा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।