royal enfield 650cc motorcycle model wise price details दबदबा! 650cc सेगमेंट में अब रॉयल एनफील्ड के हो गए कुल 6 मोटरसाइकिल; जानिए मॉडल वाइज कीमत, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़royal enfield 650cc motorcycle model wise price details

दबदबा! 650cc सेगमेंट में अब रॉयल एनफील्ड के हो गए कुल 6 मोटरसाइकिल; जानिए मॉडल वाइज कीमत

भारतीय ग्राहकों के बीच 650cc सेगमेंट की मोटरसाइकिल खूब चर्चा बटोरती है। इस सेगमेंट में पूरी तरह से रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का पूरी तरह से दबदबा है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
दबदबा! 650cc सेगमेंट में अब रॉयल एनफील्ड के हो गए कुल 6 मोटरसाइकिल; जानिए मॉडल वाइज कीमत

भारतीय ग्राहकों के बीच 650cc सेगमेंट की मोटरसाइकिल खूब चर्चा बटोरती है। इस सेगमेंट में पूरी तरह से रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का दबदबा है। बता दें कि 500cc प्लस सेगमेंट में 90 पर्सेंट से ज्यादा हिस्सेदारी अकेले रॉयल एनफील्ड की है। अपने दबदबे को और बढ़ाने के लिए रॉयल एनफील्ड ने हाल में ही अपनी मोस्ट-अवेटेड क्लासिक 650 को भी मार्केट में लॉन्च कर दिया। यानी कि अब 650cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की कुल 6 मोटरसाइकिल हो गई है। आइए जानते हैं 650cc सेगमेंट वाली रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की कीमतों के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:ओला, बजाज, TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर को पछाड़, इस मॉडल ने जीता EV ऑफ द ईयर अवॉर्ड

तीसरे नंबर पर है क्लासिक 650

इस सेगमेंट की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 है। मार्केट में इंटरसेप्टर 650 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.03 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 3.31 लाख रुपये तक जाती है। जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.19 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 3.45 लाख रुपये तक जाती है। इसके अलावा, तीसरे नंबर पर मौजूद रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.37 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 3.50 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें:पेट्रोल और इलेक्ट्रिक मॉडल पर भारी पड़ी ये बाइक, बनी मोटरसाइकिल ऑफर द ईयर

लास्ट पोजीशन पर है मीटियोर 650

दूसरी ओर चौथे नंबर पर मौजूद रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बीयर 650 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत मार्केट में 3.39 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 3.50 लाख रुपये तक जाती है। जबकि पांचवें नंबर पर मौजूद रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.50 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 3.73 लाख रुपये तक जाती है। इसके अलावा, छठे नंबर पर मौजूद रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.64 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 3.94 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।