skoda kushaq is preparing to enter in a new avatar leaked during testing नए अवतार में एंट्री की तैयारी कर रही स्कोडा कुशाक, टेस्टिंग के दौरान हुई लीक; जानिए कितनी बदल जाएगी कार, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़skoda kushaq is preparing to enter in a new avatar leaked during testing

नए अवतार में एंट्री की तैयारी कर रही स्कोडा कुशाक, टेस्टिंग के दौरान हुई लीक; जानिए कितनी बदल जाएगी कार

स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। ग्राहकों को स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट के चारों ओर नए लाइटिंग एलिमेंट, नए डिजाइन किए गए बम्पर और अपडेटेड फ्रंट ग्रिल मिल सकते हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 12:55 PM
share Share
Follow Us on
नए अवतार में एंट्री की तैयारी कर रही स्कोडा कुशाक, टेस्टिंग के दौरान हुई लीक; जानिए कितनी बदल जाएगी कार

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से मिड-साइज एसयूवी की डिमांड जबरदस्त रही है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, महिंद्रा स्कॉर्पियो, किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, एमजी एस्टर, होंडा एलिवेट और स्कोडा कुशाक जैसी एसयूवी खूब पॉपुलर है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई मिड-साइज एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, स्कोडा इंडिया अपनी पॉपुलर एसयूवी कुशाक का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, हाल ही में स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट (Skoda Kushaq Facelift) को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया जिससे इसके नए फीचर्स और इक्विपमेंट का खुलासा हुआ है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपडेटेड स्कोडा कुशाक भारतीय मार्केट में अगले साल यानी 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है। आइए जानते हैं स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

इतनी बदल जाएगी स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट

टेस्टिंग के दौरान लेटेस्ट लीक हुए स्पाइ शॉट्स से पता चलता है कि स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। ग्राहकों को स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट के चारों ओर नए लाइटिंग एलिमेंट मिल सकते हैं। इसके अलावा, कार में कनेक्टेड टेल लाइट भी हो सकती है जो मौजूदा समय में ट्रेंड है। वहीं, कार में ग्राहकों को नए डिजाइन किए गए बम्पर, अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और नए अलॉय व्हील भी मिलेंगे। जबकि स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट में नए कलर ऑप्शन के अलावा पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी।

दमदार इंजन से लैस होगी SUV

दूसरी ओर अगर स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें किसी बदलाव की संभावना नहीं है। अपडेटेड स्कोडा कुशाक में पावरट्रेन के तौर पर मौजूदा 1.0-लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 115bhp की अधिकतम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा जो 150bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। बता दें कि ग्राहकों को कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

(फोटो क्रेडिट- CarWale)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।