टीवीएस की इस मोटरसाइकिल ने लूट लिया मार्केट; पल्सर, यूनिकॉर्न, R15 भी छूट गए पीछे, बिक्री में बनी नंबर-1
भारतीय ग्राहकों के बीच 150-200cc मोटरसाइकिल की डिमांड हमेशा रहती है। बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री में टीवीएस अपाचे ने टॉप पोजीशन हासिल किया।

भारतीय ग्राहकों के बीच 150 से 200cc मोटरसाइकिल की डिमांड हमेशा रहती है। अगर बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में हुई बिक्री की बात करें तो इस सेगमेंट में टीवीएस अपाचे ने टॉप पोजीशन हासिल किया। टीवीएस अपाचे ने इस दौरान 9.72 परसेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 37,954 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी फरवरी, 2024 में यह आंकड़ा 34,593 यूनिट था। आइए जानते हैं बीते महीने इस सेगमेंट की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की बिक्री के बारे में विस्तार से।
35% घट गई होंडा यूनिकॉर्न की बिक्री
बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर बजाज पल्सर रही। बजाज पल्सर ने इस दौरान 35.34 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 29,887 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में होंडा यूनिकॉर्न रही। होंडा यूनिकॉर्न ने इस दौरान 35.88 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 28,932 यूनिट मोटरसाइकिल की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में यामाहा एफजेड रही। यामाहा एफजेड ने इस दौरान 33.64 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 9,589 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

TVS Apache RTR 180
₹ 1.34 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Xtreme 160R
₹ 1.12 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Yamaha FZ-S Fi Hybrid
₹ 1.45 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

TVS Apache RTR 160 4V
₹ 1.25 - 1.4 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

TVS Apache RTR 160
₹ 1.2 - 1.3 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

TVS Apache RTR 200 4V
₹ 1.49 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
छठे नंबर पर रही यामाहा R15
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर यामाहा एमटी 15 रही। यामाहा एमटी 15 ने 5.54 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 9,490 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इसके अलावा, छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में यामाहा R15 रही। यामाहा R15 ने 35.68 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 7,157 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो एक्सट्रीम 160R/200 रही। हीरो एक्सट्रीम 160R/200 ने इस दौरान 1.26 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 2,742 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।
दसवें नंबर पर रही सुजुकी जिक्सर
बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर केटीएम 200 रही। केटीएम 200 ने इस दौरान 10.08 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 2,336 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो XPulse 200 रही। हीरो XPulse 200 ने इस दौरान 39.01 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 1,698 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में सुजुकी जिक्सर रही सुजुकी जिक्सर ने इस दौरान 8.10 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,237 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।