Vehicle Theft Doubled In 2023 one Vehicle Stolen Every 14 Minutes In Delhi हर 14 मिनट में एक कार चोरी हो रही, चोरों की खूब पसंद आ रहे मारुति की ये 3 मॉडल; देश की नंबर-1 कार शामिल, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Vehicle Theft Doubled In 2023 one Vehicle Stolen Every 14 Minutes In Delhi

हर 14 मिनट में एक कार चोरी हो रही, चोरों की खूब पसंद आ रहे मारुति की ये 3 मॉडल; देश की नंबर-1 कार शामिल

  • खबर आपको चौंका सकती है। खासकर आप एक कार ओनर हैं तब इस खबर को पढ़ने के बाद आपको सतर्क रहने की ज्यादा जरूरत है। दरअसल, भारतीय बाजार में चोरी की घटनाओं ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 March 2024 09:21 AM
share Share
Follow Us on
हर 14 मिनट में एक कार चोरी हो रही, चोरों की खूब पसंद आ रहे मारुति की ये 3 मॉडल; देश की नंबर-1 कार शामिल

खबर आपको चौंका सकती है। खासकर आप एक कार ओनर हैं तब इस खबर को पढ़ने के बाद आपको सतर्क रहने की ज्यादा जरूरत है। दरअसल, भारतीय बाजार में चोरी की घटनाओं ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एको डिजिटल इंश्योरेंस की 'थेफ्ट एंड द सिटी 2024' रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में कार चोरी की मामले दोगुना हो गए। खासकर देश की राजधानी नई दिल्ली में चोरी के मामले देश के दूसरे शहरों की तुलना में कई गुना ज्यादा रहे। देश में हुई कार चोरी का 80% सिर्फ दिल्ली से रहा। 2023 में चोरी के मामले 2.4 गुना बढ़ गए।

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में व्हीकल चोरी का रेशियो 2023 में 37% हो गया, क्योंकि पिछले साल हर दिन औसतन 105 मामले दर्ज किए गए थे। चिंताजनक बात यह है कि हर 14 मिनट में एक व्हीकल चोरी हो जाता है। चेन्नई में व्हीकल चोरी की हिस्सेदारी 2022 में 5% से दोगुनी होकर 2023 में 10.5% हो गई। इसी तरह, बेंगलुरु में व्हीकल चोरी की हिस्सेदारी में 2023 में 9% से बढ़कर 10.2% हो गई। देश के अंदर चोरी हुई व्हीकल एक्सेसरीज का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। जो एक बड़ी समस्या भी बनता जा रहा है।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले इस इलकेट्रिक स्कूटर ने तय किया कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर

रिपोर्ट के मुताबिक, कुल चोरी हुए वाहनों में से 47 फीसदी हिस्सेदारी मारुति सुजुकी की कारों की है। दिल्ली NCR में सबसे अधिक चोरी होने वाली कारों में देश की नंबर-1 कार मारुति वैगनआर और मारुति स्विफ्ट थीं। इसके बाद हुंडई क्रेटा, हुंडई ग्रैंड i10 और मारुति डिजायर थीं। पिछले साल देश में हीरो स्प्लेंडर, होंडा एक्टिवा, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, होंडा डियो और हीरो पैशन सबसे ज्यादा चोरी होने वाले टू-व्हीलर्स थे।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा थार की टेंशन बढ़ाने आ रही जीप की सस्ती ऑफरोड SUV, बस इतनी होगी कीमत

कार चोरी से बचाने के 3 जरूरी टिप्स

1. स्टीयरिंग व्हील लॉक: टायर लॉकर की तरह स्टीयरिंग व्हील लॉकर भी आसानी से मार्केट में उपलब्ध है। चोरों से बचने के लिए ये एक जबरदस्त प्रोडक्ट है। स्टीयरिंग व्हील लॉकर कार के स्टीयरिंग व्हील को जाम कर देता है। जिससे चोर आपकी कार को कहीं भी नहीं ले जा सकता है।

2. GPS ट्रैकर: अपनी कार में GPS ट्रैकर जरूर लगवाएं। इसे आप एप की मदद से अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हो। इसके जरिए आप अपनी कार को ट्रैक कर सकते हैं। अगर कोई आपकी कार को चुरा कर ले भी गया तो आप अपनी कार पर नजर रख पायेंगे।

3. किल स्विच: यह एक जबरदस्त टेक्नोलॉजी है। इसमें वायर जुड़ा होता है। इसे कार के इंजन और इग्निशन के बीच इंस्टॉल किया जाता है। जब तक इसे ऑफ न किया जाए, ये कार के अंदर इलेक्ट्रिक फंक्शन को बंद कर देता है जिससे आपकी कार स्टॉर्ट नहीं हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।