Uncontrolled truck hits car in Bihar two dead three women seriously injured बिहार में बेकाबू ट्रक ने कार के उड़ाए परखच्चे; दो की मौत, तीन महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsUncontrolled truck hits car in Bihar two dead three women seriously injured

बिहार में बेकाबू ट्रक ने कार के उड़ाए परखच्चे; दो की मौत, तीन महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी

कार में सवार लोग यूपी से जहानाबाद अपने गांव जा रहे थे। गोपालगंज में सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया। कार पर सवार पांच लोग घायल हो गए जिनमें से दो की मौत हो गई।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 4 May 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में बेकाबू ट्रक ने कार के उड़ाए परखच्चे; दो की मौत, तीन महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी

बिहार के गोपालगंज में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग जख्मी हो गए। घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली गांव के पास की है। अनियंत्रित ट्रक ने कार में जोरदार धक्का मार दिया। कार पर सवार एक वर्षीय बच्चा समेत 35 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दोनों को सदर अस्पताल भेज दिया है और ज़ख्मियों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

मरने वालों में जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के शर्मा गांव निवासी स्वर्गीय कमल नारायण शर्मा के 35 वर्षीय बेटा नंदकिशोर शर्मा उर्फ सोनू शर्मा और मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नौघड़ गांव निवासी गौरव कुमार का एक वर्षीय बेटा चेतन नारायण शामिल हैं। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कार सवार सभी लोग यूपी के पडरौना से अपने गांव जहानाबाद जा रहे थे, इसी बीच जैसे ही उनकी कार बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली गांव निवासी पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया।

ये भी पढ़ें:सोने की आंख और चांदी का मुकुट ले गए, चोरों ने हनुमानजी को भी नहीं छोड़ा

धक्का लगने से कार में सवार पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें तत्काल इलाज के लिए बैकुंठपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने सभी की हालत गंभीर देखते हुए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान 1 वर्षीय बच्चा चेतन नारायण और 35 वर्षीय नंदकिशोर शर्मा की मौत हो गई। जबकि बच्चे की नानी, मां और एक अन्य महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं जिसे गोरखपुर रेफर किया गया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक और कार में टक्कर हुई है दो की मौत हुई है तीन जख्मी हैं हो गए। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ट्रक को जब्त किया गया है। ड्राइवर फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस रेड कर रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर, महिला समेत 3 लोगों की गई जान

इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। गांववासियों ने स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार वाहनों और सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर सवाल उठाए। हादसे की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:हर दिन 10,000 से ज्यादा लोग हो रहे साइबर ठगी के शिकार, हैरान करने वाले आंकडे़