पेयजल के लिए खोदी गई सड़कों को ठीक करो हुजूर
नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल लाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने से नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेता सूरज प्रहरी ने पीआईयू के प्रोजेक्ट मैनेजर को ज्ञापन सौंपकर जल्द...

नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल लाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत नहीं होने के कारण नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में भाजपा नेता और पूर्व सभासद सूरज प्रहरी ने कार्यदायी संस्था पीआईयू के प्रोजेक्ट मैनेजर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त सड़कों और पैदल सम्पर्क मार्गो के अनुरक्षण किए जाने की मांग उठाई है। पीएम पीआईयू अंकित आर्य को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है नागनाथ वार्ड सात सहित नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत पेयजल लाइन के लिए खोदी गई सड़कों आंतरिक रास्तों की बदहाली के कारण नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने पीएम के समक्ष नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पेयजल लाइन के लिए खोदी गई सड़कों को ठीक करने की मांग उठाई। इस संबंध में पीएमअंकित आर्य ने अति शीघ्र नगर क्षेत्रांतर्गत एवं 15 दिनों में नागनाथ वार्ड की सड़कों को सही करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।