बिहार में 11 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, अजय यादव को शिक्षा विभाग में सचिव लगाया
बिहार सरकार ने बुधवार को 11 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का आदेश जारी किया है। आईएएस अजय यादव को शिक्षा विभाग में सचिव के पद पर नियुक्ति दी गई है।

Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने बुधवार को प्रशासनिक रूप से आंशिक फेरबदल किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 11 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 2005 बैच के आईएएस अधिकारी अजय यादव को शिक्षा विभाग में बतौर सचिव लगाया गया है। वहीं, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक उदयन मिश्रा को पर्यटन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है।
जमुई के बंदोबस्त पदाधिकारी पवन कुमार मिश्रा को जल संसाधन विभाग में अपर सचिव के पद पर ट्रांसफर किया गया है। इसी तरह, पूर्णिया के बंदोबस्त पदाधिकारी राजेश कुमार को संसदीय कार्य विभाग में अपर सचिव के पद पर नियुक्ति दी गई है। वहीं, विजय प्रकाश मीणा को आवास एवं नगर विकास विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। बुडको के प्रबंध निदेशक योगेश कुमार सागर का तबादला कर उन्हें समाज कल्याण विभाग में पदस्थापित किया गया है। वह मीणा की जगह लेंगे।
इसी तरह, BSTPCL के प्रबंध निदेशक को ग्रामीण कार्य विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। योजना एवं प्रशिक्षण निदेशक श्याम बिहारी मीणा को एससी/एसटी कल्याण विभाग का नया निदेशक बनाया गया है। भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार को अगले आदेश तक मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पीएमसी आयुक्त अनिमेष प्रसार को बुडको का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।