BAMCEF Meeting Held in Nawada Committee Expansion and Ambedkar Jayanti Celebrations Planned बामसेफ : जिले के सभी प्रखंडों में कमिटी का होगा गठन, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsBAMCEF Meeting Held in Nawada Committee Expansion and Ambedkar Jayanti Celebrations Planned

बामसेफ : जिले के सभी प्रखंडों में कमिटी का होगा गठन

आरा के नवादा मोहल्ले में बामसेफ की बैठक हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष विभीषण राम ने अध्यक्षता की। बैठक में जिला कमिटी के विस्तार और प्रखंडों में नई कमिटी के गठन पर चर्चा हुई। 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 15 Jan 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
बामसेफ : जिले के सभी प्रखंडों में कमिटी का होगा गठन

आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नवादा मोहल्ले में बामसेफ व उसके सभी प्रकोष्ठों की बैठक की गई। अध्यक्षता बामसेफ के जिलाध्यक्ष विभीषण राम ने की। बैठक में जिला कमिटी के विस्तार और जिले के विभिन्न प्रखंडों में कमिटी के गठन पर चर्चा की गई। भोजपुर व बक्सर जिले के प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि जल्द ही बक्सर में भी कमिटी का गठन कर लिया जाएगा। रोहतास जिले के प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व से रोहतास जिले में संगठन काम कर रहा है और वहां भी नई कमिटी का पुनर्गठन कर लिया जाएगा। बामसेफ के पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम सिंह प्रियदर्शी ने आगामी 14 अप्रैल को जिले में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने का प्रस्ताव रखा। रंजन पासवान ने अन्य संगठनों से भी संयुक्त रूप से जयंती मनाने के लिए सहमति लेने का सुझाव दिया। उमाशंकर सिंह ने शीघ्र ही इस संबंध में बैठक बुलाने का सुझाव दिया। बैठक में सुशील कुमार सुधाकर, अजय कुमार, अमित कुमार, भोला महतो, कैप्टन सत्येंद्र सिंह, रणधीर ठाकुर, विजय कुमार सिंह, कमलेश कुमार, सुशील कुमार शर्मा, शौर्येन्द्र कुमार, आयुष राज सहित अन्य लोग शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।