आतंकी हमले में मृत पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि
संभावना स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का रखा मौन, गुरुवार को पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई

संभावना स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का रखा मौन आरा। शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय और मौलाबाग स्थित संभावना पब्लिक स्कूल में गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पहलगाम की बैसारन घाटी में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मृत पर्यटकों को संभावना स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने श्रद्धांजलि दी। बच्चों व शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखा। संचालन एकेडमिक इंचार्ज अरविंद ओझा ने किया। इस मौके पर प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा जिस घटना को अंजाम दिया गया है, वह इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना है। निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि निहत्थे पर्यटकों पर आतंकी हमला बेहद ही शर्मनाक घटना है, जो फिर से पुलवामा आतंकी हमले को याद दिला गया। श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय के सभी छात्र-छात्र शिक्षक-शिक्षिका एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहें। हिंदू जागरण मंच ने पाक सरकार के खिलाफ निकाला विरोध मार्च आरा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की हुई नृशंस हत्या के विरोध में हिंदू जागरण मंच भोजपुर की ओर से मौनी बाबा शिव मंदिर गोपाली चौक के पास गुरुवार को विरोध मार्च निकाला गया। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का विरोध करते हुए आतंकवाद का पुतला जलाया। मंच के विशाल सिंह ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी है। भारत सरकार के निर्णय को सराहा। मौके पर सोना लाल, बिभु जैन, सुरेंद्र सिन्हा, दिलीप सिन्हा, विशाल सिंह, आदित्य राज चंदन, मोहन आदि लोग उपस्थित रहे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाला केंडल मार्च उदवंतनगर। जीरो माइल के समीप भाजपा के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश परिषद के सदस्य राम दिनेश यादव के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकवादियों द्वारा पर्यटकों की निर्ममतापूर्वक हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया। उदवंतनगर मंडल अध्यक्ष भिखारी सिंह, गजराजगंज मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र, उधारी बाबा, अरविंद यादव, कालू यादव, तपेश्वर यादव, नवीन जी, उपेंद्र यादव, पप्पू जी, संतोष जी, राजू, रजनीश, अमरजीत यादव, रितिक यादव, रंजन यादव, मालू राय, सोनू राय, अनिल कुमार, गोलू सिंह, दीपक कुमार, पिंकू सिंह, हिमांशु शेखर राय, जितेंद्र यादव, अखिलेश यादव, अलगू यादव, जितेंद्र कुमार, अभय पांडे जी, विभु सिंह सहित कई थे। -----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।