Three-Day CRC Torch Competition Concludes in Dhanouti Village मशाल प्रतियोगिता : छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsThree-Day CRC Torch Competition Concludes in Dhanouti Village

मशाल प्रतियोगिता : छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

फोटो 2 : चरपोखरी के उच्च माध्यमिक विद्यालय नगरी के प्रांगण में मौजूद शिक्षक व पुरस्कृत प्रतिभागी।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 25 May 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
मशाल प्रतियोगिता : छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

चरपोखरी, एक संवाददाता। प्रखंड के धनौती गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय नगरी के प्रांगण में तीन दिवसीय सीआरसी मशाल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। मशाल प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय नगरी, मवि सारोपुर, मवि नगरी सहित अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं अंडर 14 और अंडर 16 वर्ग श्रेणी की दौड़, लंबी कूद व कबड्डी की प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखया। छात्रा रूबी कुमारी, रूपा कुमारी, पुष्पा कुमारी, संध्या कुमारी, ममता कुमारी, छात्र रवि किशन, मंजीत, अभिषेक व गोपी सहित अन्य छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मशाल प्रतियोगिता के समापन पर विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट वितरित किया गया। मौके पर सीआरसी कोऑडिनेटर सह उच्च माध्यमिक विद्यालय नगरी के एचएम चितरंजन कुमार, शारीरिक शिक्षक संजय कुमार, शिक्षिका दीक्षा, बबलू सिंह, मो कलामुद्दीन, सुबी तबस्सुम, विद्या शंकर मिश्रा, आदर्श पांडे सहित अन्य शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।