भटकते बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा
गीधा पुलिस ने तीन वर्षीय बच्चे को सड़क पर भटकते हुए पाया और चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया। बच्चा अपने माता-पिता के बारे में जानकारी नहीं दे सका। पुलिस ने उसे चाइल्ड हेल्पलाइन को सुपुर्द करने से पहले...

कोईलवर। सड़क पर भटकते तीन वर्षीय बच्चे को गीधा पुलिस ने चाइल्ड हेल्प लाइन को सुपुर्द किया है। इस बाबत गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि गत रविवार को गीधा कोल्ड स्टोर के समीप से डायल 112 की टीम ने माता-पिता से बिछड़े बच्चे को लिए गीधा पुलिस को सुपुर्द किया था। बच्चे ने अपना नाम कृष्णा कुमार बताया पर अपने परिजनों की बाबत कोई जानकारी नहीं दे सका। नतीजतन गीधा पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर उसे चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया है। शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल शाहपुर। करनामेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार सहित पुलिस बल ने करनामेपुर-शाहपुर रोड स्थित रमदतही, परसौंडा चिमनी भट्ठा के समीप से अंग्रेजी शराब और हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बाइक के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इनमें शाहपुर थाना क्षेत्र के सहजौली गांव निवासी निरंजन तिवारी उर्फ भदू तिवारी और गुड्डू ओझा शामिल हैं। वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल शाहपुर। पुलिस ने गुप्त रूप से मिली सूचना के अधार पर छापेमारी कर न्यायालय के निर्गत वारंटी शाहपुर थाना क्षेत्र के टिकठी गांव निवासी मो एकराम खां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।