Training Completion Ceremony for 240 Teachers in Bihar Knowledge Sharing and Certification शिक्षक प्रशिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsTraining Completion Ceremony for 240 Teachers in Bihar Knowledge Sharing and Certification

शिक्षक प्रशिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण

बिहिया में प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण समापन पर 240 शिक्षक प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि समूह में रहकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 25 May 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
 शिक्षक प्रशिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण

बिहिया। निज संवाददाता प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बिहिया में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण समापन के उपरांत जिले के विभिन्न प्रखंडों के 240 शिक्षक प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने अपना अनुभव भी साझा किया। यहां से प्राप्त अनुभव एवं ज्ञान का वर्ग कक्षा विनिमयान में उपयोग करेंगे, जिससे बच्चों का अधिगम प्रतिफल बढ़ेगा। कुछ शिक्षिकाएं भाव विह्वल थीं। उनका कहना था कि घर-परिवार से दूर आते वक्त मायूसी थी पर यहां समूह में रहने सीखने-सिखाने का जो माहौल मिला, उसमें इतनी व्यस्त हो गईं कि पता ही नहीं चला पांच दिन कैसे निकल गए। इसमें 40 कम्प्यूटर व 200 शिक्षकों की ओर से प्रशिक्षण लिया गया।

मौके पर प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार सिंह व्याख्याता, शशिकांत शर्मा, शरहा शफक, सोनी, अंजू कुमारी, मणिमला एवं संस्थान में कार्यरत साधन सेवी यदुवंश मनी एवं पूजा कुमारी सहित अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।