Araria Murder Case Main Accused Munna Arrested in Kalam s Homicide पैसे लेनदेन के मामले दोस्तों ने की थी कलाम की हत्या, गिरफ्तार, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsAraria Murder Case Main Accused Munna Arrested in Kalam s Homicide

पैसे लेनदेन के मामले दोस्तों ने की थी कलाम की हत्या, गिरफ्तार

अररिया के इस्लामनगर वार्ड में मो कलाम की हत्या के मुख्य आरोपी मुन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कलाम की हत्या उसके दो दोस्तों द्वारा पैसे के लेनदेन के विवाद में की गई थी। शव 21 अप्रैल को नहर किनारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 22 May 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
पैसे लेनदेन के मामले दोस्तों ने की थी कलाम की हत्या, गिरफ्तार

अररिया, निज संवाददाता। शहर के इस्लामनगर वार्ड संख्या 27 के रहने वाले मो कलाम की हत्या का मुख्य आरोपी मुन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को पुलिस कार्यालय में एसपी अंजनी कुमार ने कलाम हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि पैसे के लेनदेन में कलाम के दो मित्र ने मिलकर पहले उसे जमकर शराब पिलाई, इसके बाद धारदार चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी थी। एसपी ने कहा कि घटना के बाद तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या में शामिल एक आरोपी इस्लामनगर के ही रहने वाले सफीक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

इसके बाद नगर थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी मुन्ना को गिरफ्तार किया है। एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि 21 अप्रैल की सुबह अररिया- जीरोमाइल एबीसी नहर किनारे जहांगीर बस्ती के समीप एक युवक का गला रेता शव मिला था। मृतक युवक के हाथ से धारदार चाकू भी बरामद हुआ था।मृतक युवक की पहचान शहर के इस्लामनगर वार्ड संख्या 27 के रहने वाले अहमद हुसैन उर्फ फ़लनिया का 40 वर्षीय पुत्र कलाम के रूप में हुई थी। एसपी ने कहा कि घटना की सूचना के तत्काल बाद नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए एफएसएल की टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन कराया गया। इस संबंध में अररिया थाना में कांड संख्या 174/25 दर्ज किया गया था। कांड के त्वरित उद्वेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष अररिया व डीआईयू की टीम के साथ एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था। तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के बाद घटना में शामिल एक आरोपी शफीक पिता नूर मोहम्मद इस्लामनगर को गिरफ्तार किया गया था। एसपी ने कहा कि दोनों ही आरोपी मृतक कलाम का मित्र है। इन लोगों के आपसी विवाद और पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों ने मिलकर कलाम की हत्या गला रेत कर हत्या कर दी थी।मुन्ना की गिरफ्तारी में नगर थानेदार मनीष कुमार रजक, अपर थानेदार संजीव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अंकुर कुमार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।