कोसी कॉलोनी खेल मैदान को किया जाय विकसित करने, लाइट की हो व्यवस्था
बथनाहा में सीएम नीतीश कुमार ने 'आपका शहर आपकी बात' कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याएं जैसे नल-जल योजना, नशा और पीएम आवास योजना पर चर्चा की। डीएम अनिल कुमार ने समस्याओं के...

बथनाहा, एक संवाददाता। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने शहरीकरण के बढ़ते कदम ‘आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्थानीय स्तर पर जिले के जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र स्थित बथनाहा कोसी कॉलोनी में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम अनिल कुमार, एसडीओ शैलजा पांडेय सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे। जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी। इसे प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का आश्वासन दिया गया। डीएम ने कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्या दिखती है उसे आवेदन के माध्यम से नगर परिषद कार्यालय को दें। ताकि उसे दूर किया जा सके। इस मौके पर जोगबनी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी, मुख्य पार्षद रानी देवी, सिटी मैनेजर सफीक अहमद,चंद्रशेखर कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव, बिजली विभाग के सारिक असीर ,वार्ड पार्षद पंकज मंडल, मिट्ठू सोनी, सुनील यादव, संजय सिंह, परिषद प्रतिनिधि मोहम्मद एहसान, मो. मसलू ,लड्डू, परवेज आलम आदि मौजूद थे। जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने क्षेत्र में नल-जल योजना को सुचारू करने, नशा संबंधी समस्या दूर करने, पीएम आवास योजना से गरीब लाभुकों को जोड़ने, कोसी कॉलोनी स्थित खेल मैदान को विकसित करने, इस मैदान में लाइट आदि की व्यवस्था करने, सड़क एवं नाला का निर्माण आदि जैसी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखे। डीएम ने इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया स्किल के तहत खेल के मैदान को विकसित करने हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।