रानीगंज के मझुवा पूरब में विकास शिविर का आयोजन
रानीगंज के मझुवा पूरब पंचायत में बुधवार को विकास शिविर आयोजित किया गया। इसमें सैकड़ों लाभुकों ने आवेदन पत्र जमा किए। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा जॉब...

रानीगंज। एक संवाददाता। बुधवार को प्रखण्ड के मझुवा पूरब पंचायत के वार्ड संख्या दो में विकास शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सैकड़ो लाभुकों ने अपना आवेदन पत्र जमा किया। मुख्य रूप से वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास सर्वे, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना तथा कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गयी। मौके पर एएनएम, विकास मित्र, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, कार्यपालक सहायक, आवास सहायक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, किसान सलाहकार पंचायत रोजगार सेवक, मझुवा पूरब पंचायत के मुखिया विनोद कुमार मेहता, आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।